Indian cricketer Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce final hearing Conducted Before IPL 2025 Alimony कानूनी रूप से अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, तलाक के बाद आया वकील का पहला बयान, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndian cricketer Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce final hearing Conducted Before IPL 2025 Alimony

कानूनी रूप से अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, तलाक के बाद आया वकील का पहला बयान

  • इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा शादी के साढ़े चार साल बाद कानूनी रूप से अलग हो गए हैं। चहल ने धनश्री को एलिमनी की आधी रकम भी दे दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
कानूनी रूप से अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, तलाक के बाद आया वकील का पहला बयान

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है। फैमिली कोर्ट ने गुरुवार के दिन तलाक की याचिका पर अंतिम सुनवाई की। सुनवाई के बाद चहल के वकील ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपडेट देते हुए कहा, ‘तलाक हो गया है। शादी खत्म हो गई है।’

मास्क से छिपाया चेहरा

चहल सुनवाई के लिए अपने वकील के साथ बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने अपना चेहरा मास्क से छिपाया हुआ था और हुडी से खुद को पूरी तरह ढका था। चहल के कोर्ट पहुंचने के कुछ मिनट बाद धनश्री भी कोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थीं। उन्होंने भी अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था।

दे दी एलिमनी की आधी रकम

बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 4.75 करोड़ में सेटलमेंट किया है। मतलब चहल, धनश्री को कुल 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देंगे। बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल ने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। उन्होंने 4.75 करोड़ रुपये में से 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को दे दिए हैं।

युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा

साल 2020 में हुई थी शादी

याद दिला दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और जून 2022 में दोनों अलग हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद चहल और धनश्री ने कोर्ट में किया था। उन्होंने बताया था कि वह पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें