कानूनी रूप से अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, तलाक के बाद आया वकील का पहला बयान
- इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा शादी के साढ़े चार साल बाद कानूनी रूप से अलग हो गए हैं। चहल ने धनश्री को एलिमनी की आधी रकम भी दे दी है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है। फैमिली कोर्ट ने गुरुवार के दिन तलाक की याचिका पर अंतिम सुनवाई की। सुनवाई के बाद चहल के वकील ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपडेट देते हुए कहा, ‘तलाक हो गया है। शादी खत्म हो गई है।’
मास्क से छिपाया चेहरा
चहल सुनवाई के लिए अपने वकील के साथ बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने अपना चेहरा मास्क से छिपाया हुआ था और हुडी से खुद को पूरी तरह ढका था। चहल के कोर्ट पहुंचने के कुछ मिनट बाद धनश्री भी कोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थीं। उन्होंने भी अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था।
दे दी एलिमनी की आधी रकम
बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 4.75 करोड़ में सेटलमेंट किया है। मतलब चहल, धनश्री को कुल 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देंगे। बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल ने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। उन्होंने 4.75 करोड़ रुपये में से 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को दे दिए हैं।

साल 2020 में हुई थी शादी
याद दिला दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और जून 2022 में दोनों अलग हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद चहल और धनश्री ने कोर्ट में किया था। उन्होंने बताया था कि वह पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।