Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndian 2 Siddharth Reveals South Actors Do not Endorse Alcohol Smoking Pan Masala Because of Rajinikanth Kamal Haasan

South vs Bollywood: साउथ एक्टर्स क्यों नहीं करते हैं शराब और पान मसाले का प्रमोशन? सिद्धार्थ बोले- सालों पहले…

  • South vs Bollywood: बॉलीवुड एक्टर्स पान मसाले का प्रमोशन करते हैं, लेकिन साउथ एक्टर्स नहीं। सिद्धार्थ ने इसका कारण बताया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

अदिति राव हैदरी के बाद अब उनके पति सिद्धार्थ सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सिद्धार्थ की फिल्म ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये 28 साल पहले आई ‘इंडियन’ का सीक्वल है और इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कमल हासन ने काम किया है। सिद्धार्थ ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि साउथ एक्टर्स शराब, धूम्रपान और पान मसाला जैसी चीजें को प्रमोट क्यों नहीं करते हैं। पढ़िए सिद्धार्थ ने क्या कहा।

सिद्धार्थ ने की रजनीकांत और कमल हासन की तारीफ 

सिद्धार्थ ने न्यूज18 शोशा काे दिए इंटरव्यू में कमल हासन और रजनीकांत की तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमें हमारे दिग्गजों पर गर्व है। उन्होंने हमेशा हमें सही राह दिखाई है, उदाहरण के तौर पर रजनी सर (रजनीकांत) और कमल सर (कमल हासन) ने सालों पहले एक फैसला लिया था और वो आज तक उस फैसले पर कायम हैं। ये फैसला था शराब, धूम्रपान, पान मसाला जैसी चीजों को प्रमोट न करना।"

कमल हासन ने बताया अपना और रजनीकांत का खास रूल

सिद्धार्थ ने आगे कहा, "अगर उन्होंने शराब, धूम्रपान और पान मसाला का एड किया होता तो साउथ में अन्य लोग भी ऐसा ही करते, लेकिन अभी साउथ एक्टर्स इनका प्रमोशन इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि रजनी सर और कमल सर ने वो रूल सेट कर दिया है।” इसके बाद कमल ने कहा, ‘जब हम 20-30 साल के थे तब हमने एक और रूल बनाया था वो ये कि हम कभी एक-दूसरे पर कमेंट नहीं करेंगे। जब भी मैं कुछ नया करता हूं रजनीकांत जरूर आते हैं देखने और जब वो कुछ अलग करते हैं तो मैं जाता हूं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें