Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndian 2 OTT Release Know where and when to watch Kamal Haasan Patriotic Drama Weekend Watch

Indian 2 OTT Release: इंडियन 2 ओटीटी पर होने जा रही रिलीज? जानें कब और कहां देख सकेंगे कमल हासन की फिल्म

  • OTT Weekend Watch: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 03:01 PM
share Share

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्ममेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बड़े पर्दे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म सिनेमाघरों में धमाल नहीं कर पाई। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप कमल हासन की फिल्म को देखना चाहते हैं तो घर बैठे ही इसे देख सकते हैं। कमल हासन इंडियन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

कब रिलीज होगी नेटफ्लिक्स पर इंडियन 2?

कमल हासन की फिल्म 09 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, हिंदी भाषा में इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इंडियन 2 तमिल, तेलुगू, मलायमल औक कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है।

 

इंडियन का सीक्वल है इंडियन 2

नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा- कमर कस लो। इंडियन थाथा वपास आ गया है सिस्टम से लड़ने। इंडियन 2 साल 1996 में आई फिल्म का दूसरा पार्ट थी। हिंदी भाषा के दर्शक इस फिल्म को हिंदुस्तानी को जानते हैं। पहली फिल्म की बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग थी, लेकिन दूसरा पार्ट वो कमाल नहीं कर पाया।

नेटफ्लिक्स ने किया डील में बदलाव

बता दें, तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो इंडियन 2 के बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स खरीद लिए थे। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को हर भाषा में रिलीज करने के लिए 120 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदे थे, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो नेटफ्लिक्स ने डील में बदलाव कर दिया। मेकर्स ने ने फाइनली फिल्म के तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा के राइट्स 70 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेचे। इससे फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें