Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndia Vs Pakistan Champions Trophy Varun Dhawan Enjoys Cricket Match Daughter Lara Netizens call it super cute

टीम इंडिया को बेटी संग चीयर कर रहे वरुण धवन, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

  • आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच खेला जा रहा है। इस मैच को देखने कुछ बॉलीवुड सेलेब्स स्टेडियम में पहुंचे हैं। वहीं, कुछ घर पर बैठकर मैच एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर वरुण धवन ने भी मैच देखते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया को बेटी संग चीयर कर रहे वरुण धवन, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

बॉलीवुड के तमाम सितारे आज भारत पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो रहे क्रिकेट मैच को एंजॉय कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं तो कुछ घर बैठे मैच का मजा उठा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी घर बैठे क्रिकेट मैच देख रहे हैं। वरुण धवन ने क्रिकेट देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वरुण धवन के साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स वरुण धवन की इस तस्वीर को देख काफी खुश हो रहे हैं।

बेटी के साथ वरुण धवन ने शेयर की तस्वीर

वरुण धवन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो एक सोफे पर सुकून से बैठकर मैच देख रहे हैं। वरुण की गोद में उनकी बेटी लारा नजर आ रही हैं। हालांकि, वरुण ने बेटी का चेहरा छिपाया हुआ है। वहीं, तस्वीर में वरुण धवन का डॉग भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ वरुण धवन ने एक कैप्शन भी लिखा है।

 

'पहले पिता के साथ देखता था…'

वरुण धवन ने लिखा- "#indiavspakistan मैं अपने पिता के साथ देखता था और अब ये मेरे साथ टीम इंडिया को चीयर कर रही है।" वरुण धवन की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा कि अभी से बच्ची को सिखा रहे हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये फोटो सुपर क्यूट है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- रविवार ऐसा ही होना चाहिए। बहुत सारे यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर वरुण और उनकी बेटी पर प्यार लुटाया है।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी भी लाइव देख रहे IND vs PAK मैच, सनी देओल के साथ उठा रहे मैच का लुफ्त

मैच देखने दुबई पहुंचीं सोनम कपूर

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने कुछ सेलेब्स स्टेडियम भी पहुंचे हैं। साउथ के एक्टर चिरंजीवी और डायरेक्टर सुकुमार दुबई में मैच देखने पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें