माधुरी दीक्षित को चांटा मारने वाले संजय कपूर के लिए थिएटर में बज उठी थीं तालियां, डायरेक्टर इंदर कुमार ने याद किया दिन
- डायरेक्टर इंदर कुमार ने हाल में दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की है। उन्होंने संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा के बारे में भी बात की है। डायरेक्टर ने बताया कैसे एक सीन ने उनकी इस फिल्म को सक्सेसफुल बना दिया।
दिल, बेटा, इश्क, मन, धमाल, डबल धमाल जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर इंदर कुमार ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में खुल कर बात की। डायरेक्टर ने बताया उनकी तीसरी ही फिल्म राजा को डायरेक्ट करने के बाद उन्हें लगा था कि ये फिल्म फ्लॉप होने वाली है और उनका करियर खत्म। लेकिन संजय कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए एक सीन ने उन्हें यकीन दिला दिया कि ये फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है। सीन था एक थप्पड़ का।
दरअसल, संजय कपूर ने फिल्म तब्बू के साथ 1995 में रिलीज हुई प्रेम से डेब्यू किया था। बड़े पैमाने पर बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म के तीन हफ्ते बाद माधुरी दीक्षित और संजय की फिल्म राजा रिलीज होने वाली थी। लेकिन संजय को अपनी पहली फिल्म से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था। ऐसे में डायरेक्टर इंदर कुमार को यकीन हो गया था कि राजा भी फ्लॉप होने वाली है। सिद्धार्थ कनन के शो पर इंदर कुमार ने कहा 'राजा की रिलीज़ से सिर्फ तीन हफ्ते पहले संजय कपूर और तब्बू की प्रेम रिलीज़ हुई थी और फ्लॉप हो गई। लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे। मैंने भी उम्मीद खो दी।’
डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘जब मैं यह फिल्म नॉवेल्टी थिएटर में देख रहा था, वही लोग जो पहले संजय कपूर का मजाक उड़ा रहे थे, अब उस सीन पर ताली बजा रहे थे जिसमें वह माधुरी दीक्षित को थप्पड़ मारते हैं।’ इंदर कहते हैं ‘इस सीन में माधुरी दीक्षित संजय कपूर के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं, लेकिन वह उन्हें थप्पड़ मारते हैं और अपने भाई का पक्ष लेते हैं। वह उन पर विश्वास नहीं करते। पूरा नॉवेल्टी थिएटर तालियों से गूंज उठा। यही एक अच्छी स्क्रिप्ट की ताकत होती है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।