Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIND vs PAK T20 amitabh bachchan preity zinta varun dhawan congratuate team win over pakistan

IND vs PAK T20: अमिताभ बच्चन ने हार के डर से बंद कर दिया था टीवी, प्रीति जिंटा समेत सेलेब्स ने दी जीत की बधाई

  • टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी हुए खुश. पप्रीति जिंटा ने टीम को दी बधाई, वरुण धवन ने ऐसे जताई खुशी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

रविवार रात अमेरिका के न्यूयॉर्क में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुआ टी-20 वर्ल्ड कप मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया। टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 119 रन ही बना सकी। 13 रन बना कर कैप्टेन रोहित शर्मा और 4 रनों पर विराट कोहली पवेलियन लौट गए थे। दूसरी तरफ पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली थी। ऐसे में किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया जीत पाएगी। अमिताभ बच्चन ने तो अपने ट्वीट में बताया कि हार न देखनी पड़े इसलिए उन्होंने टीवी बंद कर दिया था। लेकिन बाद में जो हुआ वो न्यूयॉर्क के स्टेडियम में बैठी ऑडियंस याद रखेगी। गेम पलट गया और इंडिया के हाथ बड़ी जीत लगी।

सेलेब्रिटी ने जताई जीत पर खुशी

पाकिस्तान के साथ हुए मुश्किल मुकाबले में टीम इंडिया 6 रनों से जीत गई। इस जीत का श्रेय बॉलर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंडया की कमाल की गेंदबाजी से हुआ। बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और विकेट भी लिए। वहीं हार्दिक ने भी सधी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को गेम में वापस लौटने का मौका नहीं दिया। अब इस जीत पर अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, विजय वर्मा ने जीत पर अपना रिएक्शन दिया है।

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अरे बाप रे बाप ! Ind v Pak खेला देख रहे थे, और बीच में बंद कर दिया TV, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम ! लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और हम जीत गए।'

प्रीति जिंटा ने जसप्रीत बुमराह को दी बधाई

प्रीति जिंटा ने जीत का श्रय जसप्रीत बुमराह को देते हुए लिखा, 'वाह क्या मैच था, टीम इंडिया ने क्या वापसी और क्या लड़ाई की है। 119 रनों का बचाव करने के लिए टीम इंडिया को पूरे नंबर्स। खासतौर पर बॉलिंग यूनिट से जसप्रीत बुमराह की ऐसी शानदार परफॉरमेंस के लिए। मज़ा आ गया।'

team india

 

सेलेब्स ने शेयर की स्टोरी

नए पापा बने वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये तस्वीर शेयर की है। जीत का जश्न सिद्धार्थ मल्होत्रा, शनाया कपूर, अनन्या पांडे ने भी मनाया। एक्टर्स ने जीत की ये तस्वीरें शेयर की हैं।जिंटा ने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें