Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz Ali reveals which two actors he would like to cast in the sequel of Jab We Met

क्या 'जब वी मेट' का सीक्वल बनाएंगे इम्तियाज अली? इन 2 एक्टर्स को करना चाहेंगे कास्ट

जब वी मेट के सीक्वल को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल की संभावनाओं पर बात की। उन्होंने यह भी बताया किन एक्टर्स को लेना चाहेंगे।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' आइकॉनिक फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे कभी भी देखें तो यह पुरानी नहीं लगती। आजकल जब सीक्वल फिल्मों का दौर है तो इसके भी सीक्वल की बातें चलती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी शेयर किया कि अगर फिल्म दोबारा बनती है तो किन दो एक्टर्स को लेना चाहेंगे।

क्या बनाएंगे अगला पार्ट?

इम्तियाज ने इंडिया डुटे डॉट इन के साथ इंटरव्यू में यह साफ कर दिया कि 'जब वी मेट' का सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी तो लोगों ने असल में बहुत प्यार दिया। मैं पंजाब में शूटिंग कर रहा था और मैंने सुना था कि दर्शक सिनेमाहॉल में नाच रहे हैं। मुझे ऐसा लगा कि काश मैं वहां होता। अब 16 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म मेरी नहीं है, यह दर्शकों की फिल्म है और वे इसे सेलिब्रेट करते हैं। मैं जब वी मेट को अपनी फिल्म के बजाय एक पुराने दोस्त की तरह देखता हूं अब।'

किन एक्टर्स को करना चाहेंगे कास्ट

इम्तियाज ने आगे कहा, "मैं 'जब वी मेट' का सीक्वल नहीं बनाना चाहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि यह कम्पलीट फिल्म है। मैंने कभी भी सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिल्म दोबारा बनी तो वह दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहेंगे।

ये है आने वाली फिल्म

इम्तियाज की आने वाली फिल्म 'चमकीला' है। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें