Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz Ali On Amar Singh Chamkila Comparison With Sidhu Moosewala He Says Both Songs Texture Were Different

अमर सिंह चमकीला से सिद्धू मूसेवाला की तुलना पर इम्तियाज अली बोले- दोनों ने उस बारे में बोला जो उनके…

इम्तियाज अली की फिल्म आ रही है चमकीला जो दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। चमकीला काफी पॉपुलर सिंगर थे जिन्हें उनकी पत्नी के साथ मार दिया गया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला आने वाली है जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी है जिनके गाने उनकी मौत के 35 साल बाद भी फेमस हैं। बता दें कि अमर सिंह जब 27 साल के थे तब उन्हें मार दिया गया था। अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब इम्तियाज से अमर सिंह को सिद्धू मूसेवाला से कम्पेयर किया गया तो फिल्ममेकर ने तुरंत कम्पैरिजन से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने दोनों की 2 चीजें कॉमन बताई। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला को भी मार दिया गया था।

सिद्धू मूसेवाला से कम्पेयर पर बोले

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'मैंने जो सिद्धू मूसेवाला के गाने सुने हैं उनका टेक्सचर, चमकीला से अलग है, लेकिन एक-दो चीज जो दोनों में कॉमन है वो है दोनों काफी पॉपुलर थे और उनसे कई लोग प्रेरित थे। दोनों ही उस बारे में बात करते थे जो भी उनके आस-पास होता था। तो ये सब बस कॉमन चीज थी।'

चमकीला अपनी ऑडियंस के थे गुलाम

इम्तियाज ने आगे बताया कि अमर सिंह चमकीला की रिसर्च के दौरान उन्हें सिंगर को लेकर कई बातों का पता चला जैसे वह कभी अपनी ऑडियंस को मना नहीं करते थे। उन्होंने कहा, 'चमकीला अपनी ऑडियंस के गुलाम थे। वह हमेशा अपनी ऑडियंस को खुश रखना चाहते थे। यही वजह है कि वह साल में 365 शोज करते थे और कभी-कभी तो ये शोज एक ही वेन्यू में भी नहीं होते थे। उन्हें अलग-अलग गांव जाना पड़ता था।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इम्तियाज को उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए दर्शकों को चमकीला के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी और उन्हें फिल्म पसंद भी आएगी। बता दें कि फिल्म में परिणीति, चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभा रही हैं और उन्हें भी सिंगर के साथ मार दिया था साल 1988 में। फिल्म की बात करें तो यह 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें