Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz Ali Explains Why He Kept Showing Amar Singh Chamkila Dead Body In The Film

अमर सिंह चमकीला में बार-बार क्यों दिखाई गई सिंगर की डेड बॉबी, इम्तियाज अली ने उठाया रहस्य से पर्दा

अमर सिंह चमकीला फिल्म से इम्तियाज अली को काफी समय बाद हिट फिल्म मिली है। अब इम्तियाज ने इस फिल्म को लेकर कुछ बाते बताई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। वह फिल्म को लेकर कई इंटरव्यूज भी दे चुके हैं। अब इम्तियाज ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिससे फैंस को उनके सवालों के जवाब मिल गए होंगे। दरअसल, फिल्म में कई सीन में एनिमेशन दिखाया है तो अब इम्तियाज ने इसकी वजह बताई है। इसके अलावा इम्तियाज ने बताया कि ए आर रहमान ने उन्हें कहा था कि फिल्म को ज्यादा डार्क नहीं बनाना चाहिए।

क्यों दिखाए कुछ एनिमेशन सीन

एनडीटीवी से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'फिल्म में एक सीक्वेंस दिखा जहां दिखाया गया कि चमकीला का परफॉर्मेंस देखते हुए औरतें छत से गिर जाती थीं तो हमने वो रियल का क्यों नहीं दिखाया। दरअसल, एक कलाकार की सफलता के लिए यह बहुत खुशी की घटना है, लेकिन जो महिलाएं गिर गईं, उनके लिए यह दर्दनाक रहा होगा, है ना? हमें वो रियल में नहीं दिखाना था क्योंकि वो विजुअल बहुत खराब दिखता। यही वजह है कि हमने एनिमेशन का इस्तेमाल किया। मैंने कभी अपनी फिल्मों में स्मोकिंग करते हुए नहीं दिखाया किसी को। फिल्म में हालांकि स्मोकिंग दिखाना जरूरी था जिसमें चमकीला को स्मोक कर रहा है। अगर मैं नहीं दिखाता तो वो अनफेयर होता इसलिए मैंने दोबारा एनिमेशन दिखाया क्योंकि मैं नहीं चाहता मेरी किसी फिल्म को देखकर लोग स्मोकिंग करना शुरू कर दें।'

क्यों बार-बार दिखाए लाश के सीन

इम्तियाज ने कहा, 'हम बार-बार दोनों की लाश को दिखा रहे थे क्योंकि भले ही फिल्म में हम हैप्पी जोन में थे जहां लड़का, लड़की से मिला, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की मौत हुई है।'

फिल्ममेकर ने बताया कि क्यों चमकीला और अमरजोत के रियल लाइफ फुटेज दिखाए गए हैं फिल्म में। उन्होंने कहा, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीजत, परिणीति, सिनेमाटोग्राफर यही सोचते रहते थे कि यह सब सच में हुआ है। मैं सोचता था कि कैसे ऑडियं तक फीलिंग पहुंचाऊं यही वजह है कि मैंने फोटोज और एल्बम कवर दिखाए। लोगों को समझाने के लिए एक चमकीला और अमरजोत थे और उनके साथ ऐसा हुआ था। लोगों को बार-बार याद दिलाया गया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें