Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz Ali Anurag Kashyap Daughters held hostages Aaliyah Ida recalls horrible time how they survived podcast

जब Anurag Kashyap और Imtiaz Ali की बेटियों को हाउस हेल्प ने बनाया था बंधक…'कुर्सी से बांधे हाथ, मुंह पर लगाया टेप'

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया और इम्तियाज अली की बेटी इदा अली, बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों ने अपना बचपन साथ में जिया है। हालांकि, दोनों के साथ एक डरावनी घटना भी घटी थी। आइए जानते हैं कैसे हाउस हेल्प ने इन बच्चों को बनाया था बंधक।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 06:13 AM
share Share

अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली बॉलीवुड के सबसे शानदार डायरेक्टर्स में से एक हैं। इनकी बेटियां भी काफी अच्छी दोस्त हैं। अनुराग की बेटी आलिया और इम्तियाज की बेटी इदा ने लगभग अपना बचपन साथ ही बिताया है। हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी के पॉडकास्ट में इदा ने हिस्सा लिया। यहां डायरेक्टर्स की बेटियों ने वो दिन याद किया जब दोनों को एक हाउस हेल्प ने बंधक बना लिया था। 

जब आलिया और इदा को बनाया गया बंधक

अनुराग कश्यप की बेटी के पॉडकास्ट 'Young, Dumb & Anxious' में इम्तियाज अली की बेटी इदा अली गेस्ट बनकर पहुंचीं थीं। इस पॉडकास्ट में दोनों ने 'ट्रॉमा बॉन्डिंग' पर बात की। इसी दौरान आलिया और इदा ने अपने बचपन की वो घटना याद की जब दोनों को आलिया की हाउस हेल्प ने बंधक बना लिया था। 

नानी को कमरे में बंद किया

इस पॉडकास्ट में आलिया ने बताया कि एक वक्त था जब वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहती थीं। उन्होंने बताया कि दोनों के पेरेंट्स साथ में कहीं बाहर जा रहे थे, तो आलिया और इदा दोनों ही आलिया के घर पर उनकी नानी की देखरेख में थे। उस वक्त घर में आलिया की नानी के साथ-साथ आलिया के घर काम करने वाली एक नौकरानी भी मौजूद थी। 

आलिया और इदा को कुर्सी से बांधा

आलिया ने आगे बताया कि उनकी हाउस हेल्प ने उनकी नानी को एक कमरे में बंद कर दिया था और दोनों बच्चों (आलिया और इदा) को कुर्सी से बांध दिया था। उस हाउस हेल्प ने दोनों बच्चों के मुंह पर टेप लगा दिया था। आलिया ने बताया कि वो दोनों रो रही थीं, दोनों को लग रहा था कि वो मर जाएंगी। 

कैसे इस स्थिति से बाहर निकलीं आलिया और इदा

आलिया ने बताया कि वो उनके घर से गहने- पैसे और जो भी घर में था उसे चुरा रही थी, लेकिन उसका ऐसा करने के 15 से 20 मिनट के बाद ही मेरी मां घर में आ गईं। वो कुछ सामान भूल गई थीं, उसे लेने आई थीं। आलिया की मां ने जब ये सबकुछ देखा तो उन्होंने पिता अनुराग कश्यप को कॉल किया। 

आलिया ने कहा कि वो बहुत ही ट्रॉमैटिक घटना थी, लेकिन ये और भी ट्रॉमैटिक हो सकती थी अगर इन सबसे हमें अकेले डील करना पड़ता। इदा अली ने कहा कि अब वो जब इस घटना को याद करती हैं तो उन्हें एक मजेदार घटना लगती है। आलिया ने कहा कि वो अब इसपर हंसती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें