Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडimtiaz ali amar singh chamkila success says diljit was scandalised vulgar talks women before naram kalja song

'बाप रे बाप!...', चमकीला के इस सीन को करते वक्त शर्म से लाल हो गए थे दिलजीत, ऐसे शूट हुआ था 'नरम कालजा' गाना

इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। वहीं, इम्तियाज अली भी फिल्म के शूट के वक्त की अब बहुत सी कहानियां अलग-अलग इंटरव्यू में बता रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने बताया कि कैसे एक सीन को शूट करते वक्त दिलजीत शर्मा गए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 01:23 PM
share Share

दिलजीत दोसांझ और परणिती चोपड़ा की फिल्म चमकीला हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। साथ ही, फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा भी हो रही है। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली अब अलग-अलग इंटरव्यू में फिल्म के शूट के वक्त के किस्से बता रहे हैं। अब इम्तियाज अली ने एक किस्सा बताया है जहां शूट के वक्त दिलजीत सेट पर महिलाओं से शर्मा गए थे।

सीएनएन न्यूज 18 के साथ बातचीत में इम्तियाज अली ने बताया कि नरम कालजा गाने से पहले जो सीन आता है जहां गांव की महिलाएं चमकीला के विवादित गानों के बारे में बात कर रही होती हैं और एक बूढ़ी महिला कहती है कि 'सब सुनते उसी के गाने ही हैं' पूरी तरह से इम्प्रोवाइज्ड सीन था।

क्या था ओरिजनल सीन

इम्तियाज ने बताया कि ओरिजनल सीन में अमरजोत और चमकीला को घर से बाहर निकलना था और उन महिलाओं को क्रॉस करना था, लेकिन उन महिलाओं ने जिस तरह से बातें करनी शुरू कीं और जिस दिशा में वो बातचीत जाने लगीं, वो मैनें सोचा नहीं था। इम्तियाज ने कहा कि बूढ़ी महिलाओं के बीच जो बातचीत हो रही थी वो सुनने में काफी दिलचस्प लग रही थी और मैनें उस बातचीत को वैसे ही चलने दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद इम्तियाज ने उन महिलाओं को कुछ कुछ सुझाव भी दिए और उनसे पूछा अगर उन्हें कोई पुराना गाना याद हो।

महिलाओं ने इम्प्रोवाइज किया सीन

इसके बाद इम्तियाज ने बताया कि सीन में महिलाएं तब तक इम्प्रोवाइज करती रहीं जबतक मैनें बोलना बंद नहीं कर दिया। इम्तियाज ने बताया कि एक प्वाइंट के बाद मैनें बोलना बंद कर दिया और ये महिलाएं बस बोलती चली गईं। इम्तियाज ने बताया कि नरम कालजा से पहले जो भी सीन्स हैं उसे इन महिलाओं ने इम्प्रोवाइज किया था।

नरम कालजा गाने से पहले क्या है सीन

नरम कालजा गाना शुरू होने से पहले दिखाया गया है कि महिलाएं चमकीला के गानों की निंदा कर रही होती हैं। उसी में एक बूढ़ी महिला कहती हैं कि वो भी चमकीला के गाने छिपकर सुनती हैं। वो कहती हैं कि कुछ काम छिपकर किए जाते हैं। इसके बाद, महिलाओं के बीच बातचीत शुरू होती है और दूसरी महिला कहती है कि शादी-ब्याह में हम कैसे गाने गाते हैं,छिपछिपकर, ऐसे ही बोल तो होते हैं उनके। इसके बाद महिलाएं अश्लील बोल वाले गानों पर हंसी-मजाक और डांस करती नजर आती हैं। इस सीन के बाद ही नरम कालजा गाना शुरू होता है।

शर्मा गए थे दिलजीत

इम्तियाज ने बताया कि जब फाइनली शॉट को कट किया गया तब तक इन महिलाओं द्वारा सबकुछ कहा जा चुका था। इम्तियाज ने बताया कि महिलाओं की बातें सुनकर दिलजीत का चेहरा लाल हो गया था। शॉट के बाद वो आए और बोले, "बाप रे बाप! इन लोगों ने क्या क्या बातें बोल दीं।"

इम्तियाज ने बताया कि ये उनके कल्चर का हिस्सा है। किसी भी उत्सव के वक्त महिलाएं ऐसे वलगर गाने गाती हैं। इम्तियाज ने बताया कि हमारे देश के कई हिस्सों, छोटे गांवों में शादियों के दौरान ऐसे वलगर गाने गाए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें