Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडimran khan bollywood comeback comedy film aamir khan production

इमरान खान इस कॉमेडी फिल्म के साथ बॉलीवुड में करने जा रहे वापसी, गोवा में शुरू हुई शूटिंग

इमरान खान बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। इमरान खान आमिर खान की प्रोडक्शन के तहत बनी कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे वक्त के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इमरान खान आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे। इमरान खान ने साल 2008 में एक्टिंग की शुरुआत की थी और साल 2015 में बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।

इस फिल्म के साथ करेंगे वापसी

पीपिंग मून में छपी खबर के मुताबिक, इमरान खान कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल' होगा। सूत्रों की मानें तो पिछले साल फिल्मों में वापसी का हिंट देने के लगभग आठ महीने बाद इमरान खान ने इस प्रोजेक्ट में काम करना कंफर्म किया है। इमरान खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' में हैप्पी पटेल का किरदार निभाएंगे। गोवा में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।

पहले इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे इमरान

रिपोर्ट की मानें तो 'हैप्पी पटेल' को वीर दास डायरेक्ट करेंगे। बता दें, ये वीर दास की पहली फिल्म होगी जिसे वो डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले इमरान खान और वीर दास आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'डेल्ही बेली' में साथ नजर आए थे। इससे पहले खबर थी की इमरान खान डिजनी हॉटस्टार की एक स्पाई सीरीज के साथ एक्टिंग में वापसी करेंगे। हालांकि, हॉटस्टार और जियो के बीच डील के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था।

इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं। कुछ वक्त पहले इमरान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह बताई थी। इमरान खान ने बताया था कि फिल्म 'कट्टी-बट्टी' की असफलता के चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। साथ ही, उन्होंने कहा था कि फिल्मों के प्रति उनका प्यार पैसे से प्रेरित नहीं था। इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें