IMDb ने जारी किए टॉप 250 फिल्मों के नाम, नंबर 1 पर इस मूवी ने बनाई जगह, लिस्ट में शामिल है 1955 की भी एक फिल्म
- भारत की पहली फिल्म 1913 में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक कई सारी फिल्में आईं और लोगों के दिलों पर छा गईं। लेकिन इनमें से सबसे अच्छी फिल्म कौन-सी है? आईएमडीबी ने इस सवाल का जवाब दिया है।
आईएमडीबी ने टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आईएमडीबी ने 1913 से लेकर 2024 तक की फिल्मों के नाम शामिल किए हैं। सरल शब्दों में कहें तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज की हैं, आईएमडीबी ने उनमें से टॉप 250 फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है। दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में नंबर 1 पर साल 2024 में रिलीज हुई छोटे बजट की फिल्म ने जगह बनाई है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
ये है नंबर 1 फिल्म
आईएमडीबी टॉप 250 की लिस्ट में जिस फिल्म ने टॉप पर जगह बनाई है उस फिल्म का नाम ‘12वीं फेल’ है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था और लीड रोल विक्रांत मैसी ने प्ले किया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था और इसने वर्ल्डवाइड 70.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये हैं टॉप 250 की लिस्ट में जगह बनाने वालीं टॉप 20 फिल्में
1. 12वीं फेल
2. गोल माल
3. नायकन
4. महाराजा
5. अपुर संसार
6. अंबे शिवम
7. परियेरम पेरुमल
8. 3 इडियट्स
9. #होम
10. मणिचित्रथाझु
11. ब्लैक फ्राइडे
12. कुंबलंगी नाइट्स
13. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
14. 777 चार्ली
15. किरीदम
16. सी/ओ कांचरापलेम
17. तारे जमीन पर
18. संदेशम
19. दंगल
20. लापता लेडीज
लिस्ट में शामिल हैं इस डायरेक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में
इस लिस्ट में सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ का भी नाम है। बता दें, ये फिल्म 1955 में रिलीज हुई थी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि निर्देशक मणिरत्नम के निर्देशन में बनी सात फिल्मों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वहीं अनुराग कश्यप की छह फिल्मों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।