ये हैं साल 2025 की टॉप 20 मोस्ट अवेटेड फिल्में, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
- साल 2024 की तरह ही साल 2025 भी सिनेमा के दीवानों के लिए खास रहने वाला है। इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हम आपको उन 20 फिल्मों का नाम बता रहे हैं जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। साल 2024 की तरह ही साल 2025 भी सिनेमा के दीवानों के लिए खास होने वाला है। इस साल हॉलीवुड और भारतीय सीनेमा की कुछ शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों को दर्शकों को कौन सी भारतीय फिल्मों का बेस्ब्री से इंतजार है। हम आपको आईएमडीबी की टॉप 20 उन हिंदी और साउथ की फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान की सिकंदर का है।
सिकंदर: IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम सिकंदर है। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। खबरें हैं कि फिल्म मार्च 2025 में रिलीज हो सकती है।
टॉक्सिक: लिस्ट में दूसरा नंबर साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का है। फिल्म को गीतूमोहनदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में यश और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।
कुली: लिस्ट में तीसरा नंबर रजनीकांत की फिल्म कुली का है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मई में रिलीज हो सकती है।
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, सोनम बाजवा और संजय दत्त की फिल्म हाउसफुल लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 6 दून को रिलीज हो सकती है।
बागी 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा नजर आएंगी।
द राजा साहब: लिस्ट में छठा नंबर द राजा साहब का है। इस फिल्म में प्रभास, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज हो सकती है।
वॉर 2: लिस्ट में 7वां नंबर वॉर 2 का है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज हो सकती है।
L2: एम्पुरान: मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म L2: एम्पुरान इस साल मार्च में रिलीज हो सकती है।
देवा और छावा: लिस्ट में 9वां नंबर शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी, 2025 को रिलीज हो सकती है। लिस्ट में 10वां नंबर विक्की कौशल की छावा है। फिल्म विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
टॉप 20 में ये फिल्में
लिस्ट में 11वें नंबर पर कन्नप्पा का है। 12वां का नंबर रेट्रो का है। 13वें नंबर पर ठग लाइफ, 14वें नंबर पर जाट, 15वें नंबर पर स्काई फोर्स, 16वें नंबर पर सितारे जमीन पर, 17वें नंबर पर थामा, 18वें नंबर पर कंतारा ए लेजेंड चैप्टर 1 है। 19वें नंबर पर आलिया भट्ट की अल्फा और 20वें पर थांडेल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।