Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIbrahim Ali Khan touches Rekha feet during the screening of his debut film Nadaaniyan Khushi Kapoor

नादानियां के स्क्रीनिंग पर इब्राहिम ने छुए रेखा के पैर, लोगों ने की सैफ अली के बेटे के संस्कारों की तारीफ

  • बता दें कि ये भले ही इब्राहिम का ओटीटी पर डेब्यू है, लेकिन खुशी कपूर की ये दूसरी फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले खुशी जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'आर्चीज' में नजर आईं थीं। वहीं, हाल ही में वो आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लवयापा' में नजर आईं, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू रहा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
नादानियां के स्क्रीनिंग पर इब्राहिम ने छुए रेखा के पैर, लोगों ने की सैफ अली के बेटे के संस्कारों की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं। इब्राहिम अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' कल यानी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इब्राहिम, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज के पहले ही मुंबई इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। 'नादानियां' के स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की। ऐसे में इब्राहिम और रेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सैफ के बेटे के परवरिश को तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

रेखा को देखते ही इब्राहिम ने छुए पैर

'नादानियां' के स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची। हमेशा की तरह इस इवेंट में भी रेखा ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में अब रेखा का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में रेखा 'नादानियां' के इवेंट में पोज देती नजर आ रही हैं। ऐसे में रेखा को देखते ही इब्राहिम ने झुककर उनके पैर छुए। रेखा ने भी इब्राहिम को प्यार से गले लगाया और उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इब्राहिम की बेहतर परवरिश की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।

रेखा के अलावा इन सितारों से चमकी महफिल

'नादानियां' के स्क्रीनिंग पर रेखा के अलावा राजकुमार हिरानी, अर्चना पूरन सिंह, इब्राहिम अली खान की बहुआ सोहा अली खान, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, डायरेक्टर एटली, सुहाना खान जैसे कई सितारे पहुंचे। आपको बता दें कि ये भले ही इब्राहिम का ओटीटी पर डेब्यू है, लेकिन खुशी कपूर की ये दूसरी फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले खुशी जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'आर्चीज' में नजर आईं थीं। वहीं, हाल ही में वो आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लवयापा' में नजर आईं, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें