Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडI Want to Talk Box Office Collection Day 1 Abhishek Bachchan Movie Failed to Bring Audience in Theaters

Box Office: अमिताभ बच्चन ने जमकर की थी तारीफ, 'आई वॉन्ट टु टॉक' को मिली ऐसी शुरुआत

  • I Want to Talk Box Office Day 1: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' को IMDb पर तगड़ी रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी दर्शकों और क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही है, लेकिन इसका ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहा? चलिए जानते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई 'वॉन्ट टु टॉक' को बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत मिली है। कहना होगा कि डायरेक्टर शूजीत सरकार और एक्टर अभिषेक बच्चन पब्लिक को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब नहीं हो सके। फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स ने काफी जान लगाई थी और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म के लिए बेटे अभिषेक की काफी तारीफ की थी। अभिषेक बच्चन इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कौन बनेगा करोड़पति पर भी आए थे, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शक यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे हैं।

'आई वॉन्ट टु टॉक' Day 1 कलेक्शन

फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी कही जा सकती है। यानि कहानी क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही है और फिल्म देखने पहुंचे लोगों को यह पसंद भी आई है, लेकिन बावजूद इसके क्योंकि यह एक कॉमर्शियल सिनेमा मूवी नहीं है, तो फिल्म को वैसा कलेक्शन नहीं मिला है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। आई वॉन्ट टु टॉक का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 25 लाख रुपये रहा है। यानि फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई।

क्या है आई वॉन्ट टु टॉक की कहानी?

अभिषेक बच्चन, अहिल्या बामरू और टॉम मैकलर्न जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपनी बेटी के साथ रूटीन जिंदगी जी रहा है। लेकिन फिर एक दिन उसे अपनी बीमारी के बारे में पता चलता है कि कैसे उसके पास गिनती के दिन बाकी हैं। यह घटना इस शख्स की जिंदगी बदल देती है और अब वह इस दुनिया को बिलकुल अलग नजरिए से देखना शुरू कर देता है। कहानी के बीच-बीच में थोड़े कॉमिक मोमेंट भी आते हैं, लेकिन फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें