Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडI Am Shah Rukh Foreign media at Met Gala 2025 Asks Shah Rukh Khan Who He Is On Red Carpet

मैं शाहरुख...मेट गाला में विदेशी मीडिया ने किंग खान से पूछा कौन हैं आप, देखें वीडियो

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के मेट गाला लुक ने सबको दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर सिर्फ शाहरुख के लुक की चर्चा हो रही है। अब इस इवेंट से शाहरुख का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
मैं शाहरुख...मेट गाला में विदेशी मीडिया ने किंग खान से पूछा कौन हैं आप, देखें वीडियो

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं। इतना ही नहीं विदेश में भी शाहरुख की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सालों से एक्टिंग की दुनिया में राज कर रहे किंग खान ने अब मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। इस इवेंट से शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्टर खुद को विदेशी मीडिया के सामने इंट्रोड्यूज कर रहे हैं।

क्या बोले शाहरुख

वीडियो में आप देखेंगे कि एक्टर बोलते हैं मैं शाहरुख हूं। इसके बाद उनसे उनके लुक के बारे में पूछा जाता है जिसे बॉलीवुड के टॉप डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है।

आउटफिट को लेकर क्या थी शाहरुख की डिमांड

वहीं शाहरुख ने एक इंटरव्यू में अपने पहले मेट गाला इवेंट को अटेंड करने पर कहा था कि वह नर्वस हैं और अपने बच्चों के लिए यह कर रहे हैं। वहीं अपने लुक को लेकर उन्होंने सब्यसाची से सिर्फ एक रिक्वेस्ट की थी कि उनका आउटफिट या तो ब्लैक होना चाहिए या व्हाइट। उन्होंने कहा कि वह फॉर्मल्स यानी सूट में कम्फर्टेबल रहते हैं।

बता दें कि शाहरुख ने इवेंट में ब्लैक सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने मल्टीपल लेयर्स में नेकलेस पहने हैं। उन्होंने एक स्टिक भी पकड़ी है साथ में जिसके टॉप पर टाइगर का हेड बना है।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की फिल्म किंग में काम करने के लिए इसलिए राजी हुए अरशद वारसी

शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डंकी में नजर आए थे जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें