Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhum dil de chuke sanam 25 years Sanjay leela Bhansali thought jaya Bachchan hated movie she called him

संजय लीला भंसाली को लगा था जया बच्चन को बुरी लगी हम दिल दे चुके सनम, बोले- उन्होंने फोन किया और…

  • हम दिल दे चुके सनम देखने के बाद भंसाली ने जब जया बच्चन का रिएक्शन देखा तो संजय को लगा कि उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई। इसके बाद जया बच्चन ने उनको फोन किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। मूवी 18 जून 1999 को रिलीज हुई थी और इसके 25 साल पूरे होने पर इंट्रेस्टिंग किस्सा सामने आया है। कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म को जया बच्चन ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए रेकमेंड किया था। यह बात खुद संजय लीला भंसाली एक इंटरव्यू में बता चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें पहले लग रहा था कि जया बच्चन को यह फिल्म पसंद नहीं आई है।

टैक्सी ड्राइवर ने की फिल्म की ब्रैंडिंग

संजय लीला भंसाली ने स्टार प्लस के स्टार टॉक इंटरव्यू में कहा था, बहुत अच्छी बात है कि यह बर्लिन में सिलेक्ट हुई, अब यह हर फेस्टिवल में गई है। इसके पीछे दो लोग जिम्मेदार हैं। एक तो डोरोथी जो कि बर्लिन से यहां फिल्म देखने के लिए आई थीं और टैक्सी ड्राइवर ने उनसे कहा, मेमसाहब आप ये पिक्चर देखो हमारे साथ। वह उनके साथ गया, साथ बैठा, पूरी फिल्म उन्हें समझाई और उन्हं फिल्म से प्यार हो गया।

जया बच्चन ने किया था फोन

दूसरी जया बच्चन जिन्होंने फिल्म को बर्लिन भेजने के लिए बहुत जोर दिया था। वह आईं और उन्होंने फिल्म देखी और जिस दिन फिल्म देखी, बाहर आईं, मेरी तरफ देखकर मुस्कुराईं और चली गईं। मुझे लगा कि उन्हें फिल्म बुरी लगी है, यह फिल्म की रिलीज के पहले की बात है। फिर उन्होंने मुझे एक दिन फोन किया, आपको लगा कि मुझे फिल्म पसंद नहीं आई पर मेरा फिल्म पसंद आई कहने का यह तरीका है कि इसको बर्लिन के लिए रेकमेंड करूं और वहां जाते देखूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें