ये हैं ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में, साल 2025 में रिलीज होंगी 2 मूवीज और एक सीरीज
- ऋतिक रोशन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। साल 2025 में ऋतिक दो बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, ओटीटी पर भी उनकी सीरीज आने वाली है। ये एक डॉक्यू-सीरीज होगी।
साल 2025 ऋतिक रोशन और उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल ऋतिक की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यू सीरीज भी स्ट्रीम करने वाली है। इतना ही नहीं, साल 2025 में ऋतिक अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'कृष' के चौथे पार्ट की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
कृष 4
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक 'वॉर 2' का काम पूरा करने के बाद साल 2025 की गर्मियों में 'कृष 4' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन 'अग्निपथ' फिल्म के निर्माता करण मल्होत्रा करेंगे और राकेश रोशन इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी। वहीं कुछ हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा।
अल्फा
'अल्फा' में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में रहेंगी। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो होगा। वह इस फिल्म में बतौर एजेंट कबीर (वॉर फिल्म में ऋतिक का किरदार) कैमियो करेंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।
द रोशन्स
इन फिल्मों के अलावा ऋतिक नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज 'द रोशन्स' में भी नजर आएंगे। ये डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में बताया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।