ऊपरी चेस्ट के लिए काफी सारे बाईसेप्स…रितिक रोशन ने 27 साल पहले लिखी थीं ये विशेज, हो गईं पूरी
- रितिक रोशन ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक दिन बॉलीवुड के बड़े स्टार बनेंगे। उन्होंने 27 साल पुराना वो वक्त याद किया है जब वह कहो ना प्यार है फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे थे।
रितिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है को 25 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में आने के वक्त से अब तक, काफी मेहनत की है। अपने इंस्टाग्राम पर रितिक ने एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अपने 27 साल पुराने नोट्स दिखाए हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि एक्टर बनने के वक्त वह कितने नर्वस थे। रितिक की हैंडराइटिंग में लिखे इन पन्नों में उन्होंने विश के रूप में कुछ टारगेट्स लिखे हैं जो अब वह अचीव कर चुके हैं।
रितिक ने जताया आभार
रितिक रोशन ने लिखा है, मेरे 27 साल पुराने नोट्स। जब अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है की तैयारी कर रहा था, मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था। आज भी फिल्म शुरू करने से पहले होता हूं। यह शेयर करते हुए मुझे शरम आ रही है लेकिन 25 साल इंडस्ट्री में होने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं इसे हैंडल कर सकता हूं। तब से अब क्या बदला? मैं पेजेज देखता हूं तो लगता है कि कुछ भी नहीं। अच्छा है?, बुरा है? यह बस ऐसा ही है। सिर्फ प्रॉसेस ही बचता है। बहुत शुक्रगुजार हूं। बहुत आभारी हूं।
एक ही जिंदगी है
रितिक ने कई सारे पेजेज के फोटोज शेयर किए हैं। इनमें लिखे नोट्स में नसीरुद्दीन शाह का नाम लिखा दिख रहा है। एक्टिंग की छह सीखें। लिखा है कि यह 24 घंटे की नौकरी है। साथ में लिखा है कि जिंदगी एक है, एक ही मौका है, इसे बर्बाद नहीं करना है। छोटी असफलताओं पर ध्यान नहीं देना है।
पूरी हुई विश
रितिक ने विश लिखी है कि उन्हें ऊपरी चेस्ट को चौड़ा करने के लिए काफी सारे बाइसेप्स चाहिए। उन्होंने अपनी स्पीच के बारे में भी लिखा है, हकलाहट की चिंता किए बिना बोलना है...अब यह एकदम नहीं होगा। यह सिर्फ दिमाग में है। खुद पर भरोसा रखो। कुछ पन्नों में कहो ना प्यार है के डायलॉग्स और गाने लिखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।