The Roshans Trailer: ऋतिक ने बताई नागरथ से रोशन बनने की कहानी, काफी शानदार है इसका ट्रेलर
ऋतिक रोशन ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें रोशन परिवार की स्टोरी दिखाई है।
रोशन परिवार पर डॉक्यूमेंट्री आ रही है जिसका नाम है द रोशन्स। ऋतिक के बर्थडे से एक दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें रोशन परिवार के सभी स्टार्स के करियर की झलक दिखलाई है जिसमें राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक भी शामिल हैं। 3 मिनट के इस ट्रेलर में ऋतिक बताते हैं कि रोशन सरनेम से पहले उनका कुछ और सरनेम था।
क्या था पहले सरनेम
ऋतिक बोलते हैं कि उनके दादा जी का नाम था रोशन लाल नागरथ। ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग स्टोरी है कैसे हमारा सरनेम नागरथ से रोशन बना। इसके बाद दिखाया जाता है कि कैसे ऋतिक के दादा ने अपने करियर में कमाल दिखाया और फिर उनके निधन के बाद राकेश और राजेश रोशन ने अपना करियर संभाला।
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर में उस इंसिडेंट के बारे में भी बताया गया जब राकेश रोशन पर हमला हुआ था। इसमें आपको आशा भोसले, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, संजय लीला भंसाली, विकी कौशल, रणबीर कपूर की झलक भी देखने को मिलेगी। ये सभी स्टार्स रोशन परिवार के बारे में बताएंगे क्योंकि इन सभी का इस स्टार परिवार के साथ अच्छा बॉन्ड है। इस ट्रेलर को शेयर कर लिखा है, एक शानदार जर्नी विरासत और प्यार के साथ जिसमें हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और कई मोमेंट्स दिए।
बता दें कि रोशन परिवार की ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को स्ट्रीम होगा। फैंस रोशन परिवार की इस जर्नी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म फाइटर में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में थे। अब वह फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं।ushme
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।