Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Loses His Cool Paps Heard Apologising Calming Him Down

भड़के ऋतिक रोशन? वायरल वीडियो में बार-बार सॉरी बोलते नजर आए पपराजी

  • बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं। वहीं पपराजी बार-बार सॉरी बोलते सुनाई दे रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋतिक रोशन गुरुवार के दिन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पार्टी करते नजर आए। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऋतिक भड़क गए। दरअसल, सामने आए वीडियो में जब ऋतिक, ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ममता आनंद की पार्टी में पहुंच तब तेज बारिश हो रही थी। ऐसे में जल्दी से अपनी कार से निकले और शेड के नीचे आकर खड़े हो गए।

अरे, अरे, अरे- जोर से चिल्लाए ऋतिक

जब पपराजी ने ऋतिक को देखा तब उन्होंने उनकी तस्वीर लेने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। पपराजी को नहीं पता था कि कार में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा भी हैं। ऐसे में तेज बारिश में सबा कार से तो बाहर निकल गईं, लेकिन उन्हें पपराजी की वजह से शेड के नीचे आने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था। जब ऋतिक ने ये देखा तक वह दौड़कर सबा के पास गए। वहीं पपराजी ऋतिक और सबा से माफी मांगने लगे।

ऋतिक और सबा ने दिए पोज

ऋतिक ने इसके बाद पपराजी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सबा और दोस्त कुणाल कपूर के साथ पोज दिया और अंदर पार्टी करने चले गए। यहां देखिए वीडियो।

ये है ऋतिक की आने वाली फिल्म

ऋतिक बहुत जल्द ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी होंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें