Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Krrish 4 High Budget 700 Crore Nobody Taking Risk Rakesh Roshan Said He will not direct

कृष 4 भारी-भरकम बजट का बनी शिकार? बढ़ता जा रहा फिल्म का इंतजार

  • ऋतिक रोशन का कृष अवतार बच्चों के पसंदीदा सुपरहीरो में से है। कृष के अबतक तीन पार्ट आ चुके हैं, लेकिन अब फैंस को कृष 4 का इंतजार है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 के लिए फैंस को अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
कृष 4 भारी-भरकम बजट का बनी शिकार? बढ़ता जा रहा फिल्म का इंतजार

ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर काफी टाइम से चर्चा हो रही है। कृष 4 का फैंस को काफी वक्त से इंतजार भी है। हालांकि, लग रहा है कि कृष 4 के लिए दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 का बजट ही उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष 4 का बजट इतना ज्यादा है कि स्टूडियो फिल्म को बनाने के लिए राजी ही नहीं है।

कृष 4 को चाहिए भारी-भरकम बजट?

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4 के लिए भारी भरकम बजट की जरूरत है और कोई भी स्टूडियो प्रोजेक्ट में 700 करोड़ लगाने का रिस्क नहीं लेना चाहता है। शुरुआत में ऋतिक रोशन ने अपने दोस्त सिद्धार्थ आनंद को फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस ढूंढने की जिम्मेदारी दी थी। ऋतिक के दोस्त और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि, खबर है कि सिद्धार्थ ने भी प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

ऋतिक के दोस्त ने फिल्म से पीछे खींचे हाथ

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने भी कृष 4 से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्वल फिल्मों के इस युग में कोई भी स्टूडियो इतने बड़े बजट के साथ कृष को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कृष 3 की रिलीज़ के बाद से कृष 4 को आने में एक दशक से अधिक समय बीत चुका है।

डायरेक्टर ने भी प्रोजेक्ट करने से किया मना

हालांकि, मूवी टॉकिज की एक रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि कृष 4 के लिए 700 करोड़ के बजट की जरूरत नहीं है। हालांकि, सिद्धार्थ और करण ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं ये बात कंफर्म की है। बता दें, राकेश रोशन ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डायरेक्शन से आधिकारिकतौर पर रिटायरमेंट ले लिया है और किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया था कि कृष 4 पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।