Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Birthday Boyfriend Arslan Goni Share Romantic Video Goes Viral On Social Media

सुजैन खान के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने बरसाया प्यार, वीडियो में कभी किस करते तो कभी सीने लगाते आए नजर

  • ऋतिक जहां इनदिनों सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अर्सलान और सुजैन को एक साथ कई बार पार्टी करते स्पॉट किए गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

Sussanne Khan Arslan Goni Video: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। ऋतिक जहां इनदिनों सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अर्सलान और सुजैन को एक साथ कई बार पार्टी करते स्पॉट किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी सुजैन, अर्सलान संग अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान ने उन पर खूब प्यार बरसाया है। इस मौके पर अर्सलान ने एक वीडियो शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान ने बरसाया ढेर सारा प्यार

आज यानी 26 अक्टूबर को सुजैन खान का बर्थडे है। इस खास पर दिन उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने उन पर प्यार बरसाने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। अर्सलान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुजैन संग उनके कई खूबसूरत पल मौजूद हैं। इस वीडियो में पर्सनल कभी सुजैन को किस करते नजर आ रहे हैं तो कभी उन्हें अपने सीने से लगाए, तो कभी सुजैन उनकी गोद में बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ अर्सलान ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय लव सुजैन…अब तक तुम्हें सब पता चल गया है। लव यू।'

वीडियो पर लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

सुजैन खान और अर्सलान गोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर फैंस ही नहीं स्टार्स भी सुजैन को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर रिद्धिमा कपूर से लेकर बिपाशा बसु, मौनी राय तक ने कमेंट कर बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें