जब ऋतिक के पिता पर चली थीं गोलियां, एक्टर बोले- मुझे याद नहीं कि मैं उनके लिए डरा था
- ऋतिक रोशन के परिवार पर बनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स रिलीज हो चुकी है। डॉक्यू सीरीज में ऋतिक रोशन उस घटना के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं जब उनके पिता पर गोलियां चली थीं।
बॉलीवुड में एक दौर था जब इंडस्ट्री के ऊपर अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडरा रहा था। साल 2000 में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर भी हमला हुआ था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स में ऋतिक ने पिता पर हुए इस हमले के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं कि वो अपने पिता को लेकर डरे हुए हों। उन्होंने अपने पिता को सुपरमैन बताया। ऋतिक ने हमले के एक महीने बाद हुई एक घटना का जिक्र किया।
जब ऋतिक के पिता को लगी थी गोली
शक्रवार को इस सीरीज का फाइनल एपिसोड आया। एपिसोड में एक पुराने अवार्ड शो की फुटेज दिखाई गई जहां ऋतिक इस घटना के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि उनके पिता पर जब हमला हुआ तो उनका लोगों से विश्वास उठ गया था। वो अपना करियर शुरू होने से पहले ही सबकुछ छोड़ देना चाहते थे। उन्होंने इसी स्पीच में कहा था कि वो उस शाम स्टेज पर इसलिए आए हैं ताकि लोगों को बता सकें कि कुछ लोग उन्हें कितना भी नीचा गिराने की कोशिश कर लें, वो उठेंगे।
उस घटना के बारे में क्या बोले ऋतिक रोशन
सीरीज के लिए इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा, “गॉड, वो बहुत मुश्किल वक्त था। लेकिन मुझे याद नहीं है कि मैं अपने पिता के लिए डरा हुआ था। वो सुपरमैन थे। यहां तक जब वो अस्पताल में भी थे, मुझे याद है मैंने खून से लाल चादर देखी थी, मैं सेकेंड्स के लिए डर गया था। लेकिन अगले ही पल मैनें देखा मेरे पिता बात कर रहे हैं, हंस रहे हैं और ऐसा लग रहा था कि वो ये हैंडल कर लेंगे। इसके एक महीने बाद मेरी मां ने बताया कि पिछली रात क्या हुआ था, कि मेरे पिता रात में उठे और मदद के लिए चिलाने लगे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनके ऊपर गोलियां चलाई जा रही हैं। तब मुझे उस सुपरमैन के पीछे की कमजोरी का एहसास हुआ। उनका चेहरा इतना मजबूत था कि उन्होंने अपना नरम पक्ष कभी सामने नहीं आने दिया।"
फिल्ममेकर को लगी थीं दो गोलियां
साल 2000 में राकेश रोशन पर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। फिल्ममेकर को एक गोली उनकी बाजू में लगी थी और दूसरी उनके सीने को छूकर निकल गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली लगने के बाद राकेश रोशन खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल तक पहुंचे थे जहां उन्हें समय पर इलाज मिल सका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।