Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Cousin Sister Pashmina Reveal How Is Her Relation With His Girlfriend Saba Azad

ऋतिक रोशन की बहन ने बताया कैसा है भाई की गर्लफ्रेंड सबा के साथ रिश्ता, कहा- हम तो एक-दूसरे के सीक्रेट्स भी…

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं जबसे उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने हाल ही में बॉलीवुड में 'इश्क-विश्क रिबाउंड' से एंट्री ली है। यह फिल्म लव, फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ऑडियंस के ठीक-ठाक रिव्यू मिले। हाल के एक इंटरव्यू में पश्मीना ने ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बारे में खुलकर बात की है। पश्मीना एक्टर ऋतिक रोशन को डुग्गू भैया कहकर बुलाती हैं।

ऋतिक -सबा के साथ बॉन्ड पर बोलीं

इसके साथ ही पश्मीना रोशन ने ग्रुप रियल डील के बारे में भी बात की और बताया कि इसमें ऋतिक, सबा आजाद और परिवार के अन्य चचेरे भाई-बहन शामिल हैं। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में पश्मीना ने कहा कि जब भी पूरी फैमिली किसी ट्रिप पर जाती है तो ग्रुप का हर मेंबर साथ ही रहता है और सोता है। सभी लोग हॉल में ही गद्दा डाल लेते हैं और एक-दूसरे से सीक्रेट्स शेयर करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऋतिक अपने सीक्रेट्स उनके लिए छिपाकर रखते हैं।

ऋतिक करते हैं सपोर्ट

बता दें कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी पश्मीना की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्टिव रहे और मूवी को जमकर प्रमोट किया। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर, गाने को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था। फिल्म के म्यूजिक की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन ने उसे सुपरहिट बताया था और अपनी डेब्यू फिल्म के गाने कहो न प्यार है से तुलना कर दी थी।

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह वॉर-2 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कायरा अडवाणी और जूनियर एनटीआर भी हैं। फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। वहीं, आखिरी बार वे फाइटर मूवी में दिखाई दिए थे। उनके अलावा, इसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें