Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan Career Almost Crashed But Father Rakesh Saved Him with Koi Mil Gaya

छोड़ी थीं शाहरुख-अमिताभ की फिल्में, डेब्यू के बाद दीं चार फ्लॉप, आज सुपरस्टार है यह एक्टर

इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन फिर उन्होंने जिस तरह की फिल्में उन्होंने चुनीं और जिन्हें रिजेक्ट किया उसकी वजह से उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में कई बार ऐसा होता है कि कोई एक्टर किसी वजह से कोई प्रोजेक्ट छोड़ देता है और फिर वही प्रोजेक्ट दूसरे एक्टर को मिल जाता है, जो कि बाद में जाकर ब्लॉकबस्टर हिट साबित होता है। कुछ एक्टर्स के लिए जहां उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उन्हें इंडस्ट्री में एक दमदार डेब्यू मिला, वहीं कुछ को डेब्यू के बाद कुछ साल इंतजार करना पड़ा जिसके बाद किसी बड़ी हिट ने उनकी किस्मत बदल दी। चलिए जानते हैं ऐसे ही एक एक्टर के बारे में जिसकी शुरुआत ही बहुत दमदार रही थी फिर उन्होंने एक दो नहीं बल्कि बैक टू बैक चार फ्लॉप फिल्में दीं, जिनसे सवाल उठने लगे।

धमाकेदार रही थीं ऋतिक की शुरुआत

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के बारे में। ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' के जरिए की थी। फिल्म में उनके साथ अमीशा पटेल अहम किरदार निभाती नजर आई थीं। फिल्म की रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन को एक के बाद एक ढेरों मैरिज प्रपोजल आने शुरू हो गए थे। इसके ठीक बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' नाम की फिल्म दी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ अहम किरदार निभाते नजर आए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक दो नहीं बल्कि बैक-टू-बैक चार फ्लॉप फिल्में दीं और उनके करियर पर सवाल उठने लगे।

बैक टू बैक फ्लॉप हुई थीं ये चार फिल्में

ऋतिक रोशन की ये बैक-टू-बैक पिटीं चार फिल्में थीं 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'ना तुम जाने ना हम', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं'। ऋतिक रोशन के करियर और उनके स्टारडम पर सवाल उठने लगे थे और फिर दो साल के बाद उन्होंने प्रीति जिंटा के साथ उन्होंने 'कोई मिल गया' नाम की फिल्म दी जो कि ब्लॉकबस्टर हिट रही। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने 'लक्ष्य' की और इसे भी दर्शकों का खास प्यार नहीं मिला। हालांकि ऋतिक के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई उनके पिता की बनाई फिल्म 'कोई मिल गया', जिसे आगे बढ़ाते हुए बाद में राकेश रोशन ने कृष और इसके कई अलग-अलग पार्ट बनाए।

ऋतिक रोशन ने छोड़ी थीं ये बड़ी फिल्में

ऋतिक रोशन को इसके बाद साल 2006 में 'धूम' मूवी मिली जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। लेकिन कम लोग जानते हैं की ऋतिक रोशन को कई ऐसी फिल्में ऑफर की गई थीं जो कि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थीं, लेकिन ऋतिक ने इन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था जिसकी वजह से बाद में इन्हीं फिल्मों की वजह से दूसरे स्टार्स की किस्मत खुली। इनमें अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बंटी और बबली' और शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' समेत 'लगान', 'दिल चाहता है' और 'रंग दे बसंती' समेत कई बड़ी फिल्में शुमार थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें