Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHorror Crime Thriller Web Series on OTT Prime Video Inspector Rishi Perfect Weekend Watch IMDb Rating

हर दिन हो रही है खौफनाक मौत, लाश पर जाल बुन रहे कीड़े... दिमाग हिलाकर रख देगी ये हॉरर थ्रिलर सीरीज

OTT Horror Thriller Web Series: वीकेंड पर अगर आपके पास टाइम है, अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है और हॉरर देखने का मन है तो आप ये हॉरर क्राइम थ्रिलर सीरीज देख सकते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
हर दिन हो रही है खौफनाक मौत, लाश पर जाल बुन रहे कीड़े... दिमाग हिलाकर रख देगी ये हॉरर थ्रिलर सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो की ये हॉरर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है और ये सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तमिल सीरीज है। अच्छी बात ये है कि ओटीटी पर ये सीरीज हिंदी में भी स्ट्रीम कर रही है। आइए आपको इस हॉरर क्राइम थ्रिलर सीरीज का नाम बताते हैं।

सीरीज का नाम

इस सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इस सीरीज में नवीन चंद्र ने इंस्पेक्टर ऋषि का रोल प्ले किया है। उनके अलावा इस सीरीज में सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, कुमारावेल और मीषा घोषाल समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।

कुछ ऐसी है सीरीज की कहानी

सीरीज में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे गांव की कहानी दिखाई गई है। हैरानी वाली बात ये है कि आए दिन जंगलों में गांव के लोगों के सामने किसी न किसी शख्स की हत्या होती है। पुलिस जब उनसे पूछताछ करती है तो वो बस एक ही नाम लेते हैं- वनराची। वे कहते हैं कि ये सब वनराची कर रही है। वे पुलिस को बताते हैं कि वनराची जंगल की रानी थी पर अब वो भूत बनकर जंगल की रक्षा कर रही है।

खौफनाक सच

इंस्पेक्टर ऋषि को वनराची की कहानी पर भरोसा नहीं होता है। वह लगातार हो रहीं हत्याओं की जांच-पड़ताल में लग जाता है। उसे लगता है कि इन सबके पीछे इंसान का हाथ है। हालांकि, जांच-पड़ताल के दौरान इंस्पेक्टर ऋषि का सामना अलौकिक शक्तियों से होता है। जंगल में उसे कुछ ऐसे कीड़े मिलते हैं, जो आदमी को मारकर उसकी लाश पर जाल बुनते हैं। इतना ही नहीं, जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है और भी कई सारे राज निकलकर बाहर आते हैं तो सबको हिलाकर रख देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें