'मैं अब पीता नहीं हूं तो…', शराब पर बने गानों पर क्या बोले हनी सिंह?
- पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। कुछ राज्यों में दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर आपत्ति जताई गई, निर्देश जारी किए गए। अब दिलजीत के कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी और गानों में शराब के इस्तेमाल को लेकर हनी सिंह ने अपनी राय सामने रखी है।
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में सिंगर और रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह के स्टार बनने से लेकर उनके डाउनफॉल और फिर उनके कमबैक की जर्नी दिखाई गई है। अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में आए हनी सिंह ने हाल ही में गानों में शराब शब्द के इस्तेमाल और दिलजीत के कॉन्सर्ट के वक्त हुए विवाद को लेकर बात की। उन्होंने सीधा सवाल किया कि जिन राज्यों ने दिलजीत के शो से पहले एडवाइजरी जारी की थी क्यों उन्होंने अपने राज्य को ड्राई स्टेट घोषित कर दिया?
गानों में शराब शब्द के इस्तेमाल पर क्या बोले हनी सिंह?
तेलंगाना और चंडीगढ़ सरकार ने दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले उनके लिए एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी के मुताबिक, दिलजीत को अपने कॉन्सर्ट में शराब या उससे जुड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है। इसी पर रिएक्ट करते हुए हनी सिंह ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा, "क्या वो शराब की दुकान बंद कर रहे हैं? नहीं, उन्हें शराब की दुकानें बंद करनी चाहिए, राज्यों को ड्राई स्टेट घोषित करना चाहिए और भारत को ड्राई देश बनाना चाहिए। फिर हम इस बारे में बात करेंगे।"
एडवाइजरी पर क्या बोले हनी सिंह?
हनी सिंह ने आगे कहा कि शराब की सेल रेवेन्यू में का बड़ा हिस्सा होती है इसलिए एडवाइजरी स्कैम जैसी लगती हैं। उन्होंने कहा कि वो इंडिया को ड्राई स्टेट बनानी वाली कैंपेन को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा, “अब मैनें पीना छोड़ दिया है, तो यह अच्छा है। हम जरूर इस कैंपेन को ज्वाइन करेंगे। हम लस्सी, छाछ, जलजीरा या ऐसे किसी के बारे में गाएंगे।"
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। इस सीरीज का नाम यो यो हनी सिंह: फेमस है। इस डॉक्यूमेंट्री को मोज़ेज़ सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और अचिन जैन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।