क्या शाहरुख खान ने उठाया था हनी सिंह पर हाथ? सिंगर बोले- मुझे लगा था मर जाऊंगा इसलिए मैंने...
हनी सिंह ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस गाना गाया था जो काफी हिट हुआ था, लेकिन इसके बाद खबर आई थी कि एक टूर के दौरान शाहरुख ने हनी पर हाथ उठाया था।
हनी सिंह का नाम कई बार विवादों में रहा है। कुछ साल पहले हनी को लेकर एक बार खबर आई थी कि टूर के दौरान शाहरुख खान ने उनके सिर पर मार दिया था। ये खबर बहुत वायरल हुई थी। हनी ने उस वक्त इन खबरों को गलत तो बताया था, लेकिन कभी डिटेल में कोई जानकारी नहीं दी थी। अब लेकिन हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बताया कि आखिर हुआ क्या था।
कैसे लगी थी सिर पर चोट
हनी अपनी डॉक्यूमेंट्री में कहते हैं कि अब 9 साल बाद मैं आपको बताने वाला हूं कि आखिर हुआ क्या था। हनी ने कहा कि वह यूएस टूर में परफॉर्म नहीं करना चाह रहे थे। लेकिन उनकी टीम ने जबरदस्ती उन्हें स्टेज पर भेजना चाहा जिसके बाद उन्होंने अपने सिर पर कप मार दिया।
हनी ने कहा, 'किसी ने फिर ये अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने मुझे मारा है। वह शख्स मुझे बहुत प्यार करते हैं। वह कभी मुझपर अपना हाथ नहीं उठा सकते। जब वे मुझे शिकागो में शो के लिए लेकर गए मैंने कहा कि मुझे परफॉर्म नहीं करना है। मुझे लग रहा था कि मैं अगर परफॉर्म करूंगा तो उस शो में मर जाऊंगा। सबने मुझे कहा तैयार हो, लेकिन मैं मना करता रहा। मैं फिर वॉशरूम गया और सिर शेव करके आ गया। उन्होंने कहा कैप पहनकर परफॉर्म करो। मुझे गुस्सा आया और वहां पर कॉफी मग था, मैंने उसे उठाया और सिर पर मार दिया।'
हनी की बहन ने भी बताया किस्सा
वैसे हनी की डॉक्यूमेंट्री में उनकी बहन भी थीं और वह कहती हैं, मैं उस वक्त अपने कमरे में थी। इन्होंने मुझे मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ तो गड़बड़ है। इन्होंने कहा कि क्या मैं स्काइप पर आ सकती हूं और जब मैं आई तो हनी ने कहा मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले। इसके बाद इन्होंने डिस्कनेक्ट कर दिया। मैं फिर शालिनी(हनी सिंह एक्स वाइफ) को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करती रही। उन्होंने कहा कि हनी को शो करना होगा। आप उन्हें कन्विंस करो। मैंने कहा मैं नहीं कर सकती। हनी ने मुझे कहा कि वह ठीक फील नहीं कर रहे हैं और कुछ गलत हो रहा है। 3 घंटे तक मेरा इनके साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं था। 3 घंटे बाद मुझे पता चला कि हनी के सिर पर चोट लगी है और वह अस्पताल में हैं।
हनी की डॉक्यूमेंट्री की बात करें तो इसका नाम है यो यो हनी सिंह फेमस जिसे मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें हनी सिंह के पर्सनल और प्रोफेशनल अनसीन मोमेंट्स देखने को मिले हैं। यह नेटफिल्किस पर स्ट्रीम हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।