Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHistorian Appointed By CBFC Defends Kangana Ranaut Emergency Says They have Not Altered The Truth

CBFC के नियुक्त किए गए इतिहासकार ने कंगना की 'इमरजेंसी' का किया बचाव- सच्चाई से नहीं हुई छेड़छाड़

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कई बार पोस्टपोन हो चुकी है, अलग-अलग वजह से। वहीं कुछ दिनों पहले सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट नहीं जारी किया था, जिसकी वजह से फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा था। कंगना इससे काफी निराश हो गई थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 07:16 PM
share Share

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो सकी है। इस बीच, इतिहासकार मक्खन लाल ने फिल्म का बचाव किया है। मक्खन लाल को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इमरजेंसी के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट नियुक्त किया हुआ है।

फिल्म फैक्चुअल लगी

इंडिया टुडे से बात करते हुए मक्खन लाल ने बताया कि उन्हें फिल्म फैक्चुअल लगी और इसमें दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में निगेटिव रूप से नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है और उन्होंने सच्चाई से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं की है। मैं कहूंगा कि फिल्ममेकर इस मुद्दे को लेकर काफी सहानुभूति रखते हैं। हर नेता में कुछ न कुछ खामियां होती हैं, लेकिन फिल्म में इंदिरा गांधी के बारे में निगेटिव रूप से नहीं दिखाया गया है।'

सीबीएफसी से नहीं मिला सर्टिफिकेट

बता दें कि कंगना रनौत ने इमरजेंसी फिल्म बनाई है, जोकि विवादों में आ गई है। कई सीन्स को लेकर सिख संगठनों की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई गई। इसके चलते सीबीएफसी ने अब तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान सीबीएफसी ने हलफनामे में कहा है कि फिल्म को रिलीज किया जा सकता है, लेकिन कुछ कट्स लगाने होंगे। हलफनामे में मक्खन लाल का नाम सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में शामिल किया गया है।

बातचीत में मक्खन लाल ने उन चिंताओं को भी खारिज किया है, जोकि जरनैल सिंह भिंडरावाले से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, 'क्या भिंडरावाला पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है? अगर ऐसा है तो समुदाय के दूसरे लोग जैसे कांग्रेस के पूर्व सीएम बेअंत सिंह और प्रकाश सिंह उनसे क्यों अलग हैं? भिंडरावाले की आलोचना करना सिख समुदाय का अपमान क्यों माना जाता है? श्रीमती इंदिरा गांधी को किसने गोली मारी थी? अगर वे सिख थे तो यह एक सच है। इसे कैसे नकारा जा सकता है?"

कंगना ने किया फिल्म को डायरेक्ट

इमरजेंसी फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, दिवंगत सतीश कौशिक हैं। फिल्म को पहले छह सितंबर को रिलीज होना था, लेकिन सीबीएफसी से सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर रिलीज को टाल दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें