HTLS 2024: बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मों के क्यों बन रहे सीक्वल्स? अजय और अक्षय ने दिया जवाब
- सिंघम अगेन एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों एक्टर्स ने बताया कि आखिर क्यों इंडस्ट्री ज्यादातर सीक्वल्स बना रही है।
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने हिस्सा लिया। हाल ही में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई। सिंघम अगेन के साथ भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी। इसी बारे में बात करते हुए दोनों एक्टर्स से सवाल हुआ कि आखिर क्यों फिल्मों के सीक्वल्स बेहतर कमाई करते हैं? क्यों हिंदी सिनेमा में ज्यादार सीक्वल्स बनाने पर जोर दिया जा रहा है? सावल के जावब में अक्षय कुमार ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दर्शक यही चाहते हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म खेल खेल में का दिया उदाहरण
अक्षय कुमार और अजय देवगन से पूछा गया कि ज्यादातर लोग इस बात को मानेंगे कि अच्छी फिल्में बन रही हैं, लेकिन सीक्वल फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है कि हिंदी सिनेमा में सीक्वल्स फिल्में बनाने पर जोर दिया जा रहा है? सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "हम ओरिजनल कहानियां कर रहे हैं, लेकिन दर्शकों को सीक्वल्स पसंद आ रहे हैं। मैनें फिल्म बनाई खेल-खेल में। बहुत से लोगों ने देखी होगी, किसी किसी ने खेला भी होगा ये गेम। फिल्म थिएटर में नहीं चली, लेकिन ओटीटी पर बहुत बढ़िया चली। तो दर्शकों को भी पार्ट 1 और पार्ट 2 देखना पसंद आ रहा है। इसमें हम कुछ कर नहीं सकते हैं।"
सीक्वल्स पर क्या बोले अजय देवगन?
इसी सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि ओटीटी कल्चर की वजह से दर्शक बहुत सेलेक्टिव हो गए हैं। मैं खुद ओटीटी पर जब कुछ देखता हूं तो अगर कुछ नया है तो मुझे ये तय करने में बहुत वक्त लगता है कि क्या देखा जाए। और अगर मैनें कुछ देखा हुआ है, मैं किरदारों के बारे में जानता हूं और मेरा अनुभव अच्छा रहा है तो मैं कहूंगा कि चलो पहले मैं ये देख लेता हूं, क्योंकि तब मुझे पता होगा कि मैं क्या देखने जा रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा फिल्मों के साथ भी हुआ है। दर्शक बहुत सेलेक्टिव हो गए हैं। अगर कोई नई फिल्म है तो वो देखनी है या नहीं, ये तय करने में बहुत वक्त लगाते हैं, लेकिन अगर सीक्वल आता है तो उन्हें पता होता है कि उनका अनुभव अच्छा रहा था। उन्हें किरदारों के बारे में पता होता है, उन्हें कहानी की जानकीर होती है। तो वो उसे देखना पसंद करते हैं। अजय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ भारत में हो रहा है, हॉलीवुड फिल्मों में भी ऐसा हो रहा है क्योंकि दर्शकों की पसंद शिफ्ट हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।