Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHimani Shivpuri Says Karan Johar Got Offended By My Comment Did Not Call Me For Any Film After Kabhi Khushi Kabhie Gham

एक कमेंट से नाराज हो गए थे करण जौहर, कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया रोल; हिमानी शिवपुरी ने बताया

हिमानी शिवपुरी उन सेलेब्स में से हैं जो दिल खोलकर बात करती हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों इतने सालों से उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में काम नहीं किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

हिमानी शिवपुरी 40 साल से हिन्दी सिनेमा में काम कर रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी प्यारी स्माइल और क्यूट अंदाज आज भी फैंस को बहुत पसंद है। हिमानी जो करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम में नजर आई हैं। दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार को पसंद किया गया है। हिमानी ने अब बताया कि आखिर क्यों कभी खुशी कभी गम के बाद करण की किसी फिल्म में काम नहीं किया।

करण की फिल्मों में किया काम

सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में हिमानी ने कहा कि उन्हें कुछ कुछ होता है में प्यारा किरदार मिला और फिर कभी खुशी गम में, लेकिन फिर कल हो ना हो कास्टिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने करण को शायद ठोस पहुंचा दी है अपनी बात से। एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी खुशी कभी गम के लास्ट सीन के दौरान करण मेरे पास आए और कहा आपके साथ काम करके काफी अच्छा लगा हिमानी जी। आप मेरे लिए लकी हो। मैंने कहा प्लीज करण अगली बार से मुझे अच्छा रोल देना। उन्होंने कहा, हिमानी जी मैं जरूर दूंगा।' इसके बाद एक स्क्रीनिंग में निखिल अडवाणी उन्हें मिले और कहा कि कल हो ना हो आने वाली है और वह चाहते हैं कि मैं इस फिल्म में काम करूं।

करण को कही थी एक बात

हिमानी ने कहा, 'मैंने फिर यश जौहर से कहा जो उस वक्त वहीं खड़े थे कि साइनिंग अमाउंट दे दो तो उन्होंने मुझे डॉलर दिया। मैंने अपने सेकेट्री को कहा कि वह निखिल से मिलें क्योंकि हमारी बात हुई थी। तो सेकेट्री ने बताया कि उन्होंने कहा है कि हिमानी का कोई रोल नहीं है। इसके बाद कई और धर्मा की फिल्में आईं, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया तो मैं सोचती रही कि आखिर हुआ क्या।'

क्या करण हुए नाराज

हिमानी फिर एक अवॉर्ड शो में करण जौहर से मिलीं और उन्होंने पूछा कि कल हो ना हो में उन्हें क्यों नहीं कास्ट किया तो इस पर करण ने कहा, नहीं हिमानी जी वो रोल आपके लायक नहीं था तभी नहीं बुलाया आपको। फिर मेरे दिमाग में बात आई कि मेरी बात शायद लग गई। मुझे ऐसा ही लगता है, पता नहीं, लेकिन वो चैप्टर फिर वहीं खत्म हो गया। मुझे बुरा लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें