Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHema malini shared good bond with in laws satwant kaur and kewal kishan deol read

प्रेग्नेंट हेमा मालिनी से मिलने सेट पर पहुंची थी सास सतवंत कौर, धर्मेंद्र के पिता बहू के लिए करते थे ये काम

  • प्रकाश कौर की चोरी से धर्मेंद्र के माता-पिता नई बहू हेमा मालिनी को देने लगे थे प्यार और आशीर्वाद।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने हाल में अपनी शादी के 44 साल पूरे किए हैं। दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर इस सालगिरह का जश्न मनाया। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर के होते हुए दूसरी शादी कर ली थी। इस शादी से प्रकाश कौर तो नाखुश थीं। लेकिन हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के माता-पिता केवाल किशन सिंह देओल और माँ सतवंत कौर से समर्थन मिला। एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में सास सतवंत कौर से मुलाकात का ज़िक्र किया था।

प्रेग्नेंट हेमा से मिलने पहुंची थीं धर्मेंद्र की माँ

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से देओल परिवार की रौनक खत्म हो गई थी। बड़े होते हुए बच्चे माँ प्रकाश कौर को दुख में देख रहे थे। लेकिन धर्मेंद्र के पिता किशन देओल और माँ ने सतवंत कौर ने साउथ से आई हेमा को मन ही मन स्वीकार लिया था। यहां तक कि जब हेमा बेटी एशा देओल के साथ प्रेग्नेंट थीं तो सास का फर्ज़ निभाते हुए सतवंत कौर परिवार की चोरी से बहू से मिलने उनकी फोल्म के सेट पर पहुंची थीं।

Hema Dharmendra

सास से मिला प्यार

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में लिखा, ‘धर्म जी की मां सतवंत कौर बहुत ही शानदार, मिलनसार और दयालु किस्म की महिला थीं। जब उन्हें पता चला था कि मैं पहली बार कंसीव कर चुकी हूं तो वो मुझसे मिलने के लिए जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में आ गई थीं जहां मैं काम कर रही थीं। उन्होंने घर में इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी। मैंने उनके पैर छुए, फिर उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा-बेटा खुश रहो हमेशा। मैं भी इस बात से खुश थी कि वो मुझसे खुश हैं।’ सतवंत कौर ने हेमा से मिलने का ज़िक्र प्रकाश कौर या घर परिवार में किसी के साथ नहीं किया था।

ससुर से रिश्ता

अपनी बायोग्राफी में हेमा ने ससुर केवाल किशन सिंह देओल का भी ज़िक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके ससुर जी उन्हें पिता से मिलवाने के लिए ससुराल से मायके ले जाया करते थे। प्रकाश कौर की चोरी से घर के बड़ों ने हेमा को देओल परिवार की बहू मान लिया था। हेमा ने भी अपने विचारों, उसूलों से देओल परिवार को खुश कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें