Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHema Malini Launched Shahrukh Khan said after 32 years that he became superstar because of his own hard work

Video: हेमा मालिनी ने किया था शाहरुख खान को लॉन्च, 32 साल बाद इस बात का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस बोलीं…

  • शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन ये शाहरुख की पहली फिल्म नहीं थी। ‘दीवाना’ साइन करने से पहले शाहरुख ने हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना’ साइन की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

IIFA 2024 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आ रही हैं। बता दें, हेमा मालिनी ने ही शाहरुख खान को उनकी पहली फिल्म दी थी। ऐसे में 32 साल बाद हेमा ने IIFA 2024 के मंच पर इस बात का जिक्र किया। इतना ही नहीं, उन्होंने शाहरुख से एक वादा भी लिया।

क्या बोलीं हेमा?

हेमा मालिनी ने कहा, “मेरे संसदीय क्षेत्र के युवा मुझसे कहते रहते हैं कि आपने शाहरुख खान को इतना बड़ा स्टार बनाया है तो आप हमें भी स्टार बना सकती हैं। मैं उनसे कहती हूं कि ये हो ही नहीं सकता है। शाहरुख बहुत टैलेंटेड हैं। हमने तो उन्हें सिर्फ मौका दिया था, लेकिन वह इस मुकाम पर अपनी मेहनत से पहुंचे हैं इसलिए आप ये नहीं कह सकते हैं कि ‘हेमाजी आपके हाथ में जादू है और आप हमें भी शाहरुख खान बना दीजिए।’ आपको मुझसे वादा करना होगा और मथुरा आकर सभी लड़कों से वह सब कहना होगा जो आप उनसे कहना चाहते हैं।”

शाहरुख ने दिया ये जवाब

इस पर शाहरुख खान ने कहा, “हेमाजी मैं तो यही कहूंगा कि आपका आशीर्वाद रहेगा तो सबके सब सुपरस्टार बनेंगे। इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है। आपने मुझे ब्रेक दिया इसलिए मैं स्टार बना।”

क्या बोल रहे हैं लोग?

लोग वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं। वहीं हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अगर हेमा मालिनी के आशीर्वाद से कोई शाहरुख खान बन सकता है तो उन्होंने ये आशीर्वाद अपनी बेटी को क्यों नहीं दिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें