Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHema Malini And Parveen Babi Intimate Scenes In Razia Sultan Became Bollywood Biggest Flop Movie

हेमा मालिनी के एक सीन की वजह से फ्लॉप हो गई थी ये फिल्म, कर्ज में डूब गया था पूरा बॉलीवुड

  • 1983 में एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस हेमा मालिनी और परवीन बॉबी का इंटिमेट सीन दिखाया गया था जिसकी वजह से खूब बवाल मचा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

1983 में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और परवीन बॉबी की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की वजह से लगभग पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कर्ज में डूब गई थी। इतना ही नहीं, इस फिल्म का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर कमाल अमरोही का करियर तबाह हो गया था। वहीं हेमा और परवीन को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

फिल्म का नाम

हेमा मालिनी की इस फिल्म का नाम ‘रजिया सुल्तान’ है। 1983 में कमाल अमरोही ने इस फिल्म को 10 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तब इसने सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का टाइटल मिला।

क्यों फ्लॉप हुई थी ये फिल्म?

यूं तो फिल्म के फ्लॉप होने के बहुत सारे कारण बताए जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बवाल हेमा मालिनी के इंटिमेट सीन पर हुआ था। दरअसल, उस जमाने में इस फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी का इंटीमेट सीन दिखाया गया था। कहा जाता है कि फिल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण ये इंटीमेट सीन था।

कर्ज में डूबा बॉलीवुड

कमाल अमरोही ने इस फिल्म को बनाने में बहुत समय लगाया था। उन्होंने फिल्म के लिए सैकड़ों टेक्नीशियंस और हजारों अभिनेताओं को साइन किया था। इंडस्ट्री के लोगों से लोन लिया था। फिल्म बनाने के लिए कई क्रू मेंबर्स का वेतन भी रोक लिया था, और वादा किया था कि रिलीज के बाद उन्हें भुगतान कर देंगे। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तब उन्हें 80 फीसदी का घाटा हुआ। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की रिलीज के बाद लगभग पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कुछ समय के लिए कर्ज में डूब गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें