Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Taha Shah Dating Co Star Pratibha Ranta Know What He Say About This

क्या हीरामंडी एक्ट्रेस प्रतिभा को दिल दे बैठे हैं ताहा शाह? बोले- काश बता सकता कि मैं प्यार में हूं, लेकिन...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार के हैंडसम हंक ताहा शाह इन दिनों छाए हुए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 11:08 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार तो जबसे रिलीज हुई है तबसे छाई हुई है। इस शो की ना सिर्फ एक्ट्रेसेस बल्कि साइड एक्टर्स भी फेमस हो गए हैं। शो में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा शाह की तो पॉपुलैरिटी इस शो से बहुत बढ़ गई है। ताहा की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। वह जहां भी जाते हैं तो कई फीमेल फैंस उनके साथ फोटोज क्लिक करवाने लग जाती हैं। हाल ही में ताहा का नाम हीरामंडी की ही उनकी को-स्टार प्रतिभा रांटा के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को साथ में डिनर पर भी स्पॉट किया गया जिसके बाद उनकी डेट की खबरों को और हवा मिल गई है। अब इस पर ताहा का रिएक्शन आ गया है।

प्यार में पड़ना चाहते हैं

ताहा ने कहा, 'काश मैं आपको बता सकता कि मैं प्यार में हूं, लेकिन फिलहाल मेरी जिम्मेदारी मुझे प्यार में नहीं पड़ने देगी। मैं अपनी मां के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं कि उन्हें मुझपर गर्व हो। फिलहाल काम करने पर फोकस है। मेरा रिश्ता अभी सिर्फ मेरे काम के साथ है ताकी मैं अपने परिवार का ध्यान रख पाऊं। लेकिन हां मैं प्यार में पड़ना चाहता हूं और चाहता हूं कि परिवार आगे बढ़ाऊं। लेकिन उसके लिए पहले मुझे अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।'

प्यार ढूंढना मुश्किल

ताहा ने खुद को लवर बॉय बताते हुए कहा, 'मैं हमेशा से ऐसा इंसान रहा हूं जो जिस लड़की से प्यार में पड़ता है तो उसे सब दे देता है। जब मुझे पहली बार प्यार हुआ था तब मैं 10 साल का था। लेकिन आपको यह भी बता दूं कि प्यार ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। उस वक्त इंटरनेट नहीं था। मेरी हैंडराइटिंग खराब थी और फिर भी खत लिखता था। मैं खत में फूलों के पत्ते रखता था और बस में फेंक देता था ताकी वो पकड़ लें।'

प्रतीभा के बारे में बता दें कि वह हीरामंडी के अलावा फिल्म लापता लेडीज में भी नजर आईं। दोनों ही प्रोजेक्ट्स में प्रतिभा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें