Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi and laapataa ladies pratibha ranta look alike of this bollywood actress see here

हीरामंडी-लापता लेडीज की प्रतिभा रांटा हैं इस पॉपुलर एक्ट्रेस की हमशक्ल, यकीन नहीं तो यहां देखिए

  • बॉलीवुड की इस पॉपुलर एक्ट्रेस जैसी दिखती हैं हीरामंडी और लापता लेडीज की प्रतिभा रांटा, जानिए यहां-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

हीरामंडी और लापता लेडीज में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अपनी परफॉरमेंस से तारीफें बटोर रही हैं। संजय लीला भंसाली की सीरीज में एक्ट्रेस का रोल छोटा लेकिन दमदार है। उन्होंने संजीदा शेख के किरदार वहीदा की बेटी शमा का किरदार निभाया है जो एक तवायफ है। दूसरी तरफ आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज में एक्ट्रेस जया के किरदार में नज़र आई हैं। ये दोनों प्रोजेक्ट्स ऑडियंस के फेवेरेट बने हुए हैं। लेकिन आपने ध्यान दिया प्रतिभा का चेहरा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस से काफी मिलता-जुलता है। जानिए-

राधिका मदन की जुड़वा बहन?

हम बात कर रहे हैं टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस राधिका मदन की। राधिका को टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में एक्टर शक्ति अरोड़ा के साथ देखा गया था। बाद में उन्होंने खुद पर काम किया और अब फिल्मों में नज़र आ रही हैं। राधिका और प्रतिभा के चेहरे में काफी समानता नज़र आएंगी। दोनों ही एक्ट्रेसेज का चेहरा और लिप्स पतले हैं। चेहरे का अकार भी एक दूसरे से मिलता है। हेयरस्टाइल में भी ज्यादा फर्क नहीं है। पहली बार देखने दोनों को बहनें बताया जा सकता है। यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखिए-

Radhika Madan Pratibha Ranta

राधिका का बैकग्राउंड

राधिका और प्रतिभा का चेहरा जितना मिलता है बैकग्राउंड उतना ही अलग है। राधिका दिल्ली की रहने वाली हैं। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। माँ पेंटर हैं और एक भाई है। एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

radhika pratibha

प्रतिभा का बैकग्राउंड

दूसरी तरफ प्रतिभा रांटा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस शिमला से 100 किलोमीटर दूर स्थित रोडो नाम के छोटे से गांव से हैं। बाद में शिमला में अपनी दादी के पास रहीं हैं।

Pratibha and Radhika

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रतिभा ने छोटी उम्र में घर छोड़ा और लंबे स्ट्रगल के बाद कुर्बान हुआ नाम का शो मिला। अब आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज और संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नज़र आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें