Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडheeramandi actress sharmin segal on her first salary read

शर्मिन सेगल को मैरी कॉम के लिए मिले थे सिर्फ 7500, कहा-राम-लीला में मामा को कर सकतीं थीं असिस्ट

  • शर्मिन सेगल ने अपनी पहली सैलरी के साथ बताया कि वो फिल्म राम-लीला के लिए भी मामा संजय लीला भंसाली को कर सकती थीं असिस्ट, लेकिन...

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 07:52 AM
share Share

हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने अपनी पहली सैलरी और मामा संजय लीला भंसाली को उनकी डायरेक्टोरियल फिल्मों में असिस्ट करने पर बात की है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में शर्मिन उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कॉम जैसी फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की थी। उस समय वो खुद को इतना लायक नहीं समझती थी कि मामा संजय लीला भंसाली की डायरेक्टोरियल फिल्म राम-लीला में असिस्टेंट का काम कर सके। एक्ट्रेस ने बताया उन्हें फिल्मों में आना था लेकिन फिल्ममेकिंग की समझ नहीं थी।

पहली सैलरी

न्यूज़ 18 के सेगमेंट शोशा से बात करते हुए शर्मिन ने कहा कि मैं राम लीला में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकती थी। लेकिन मुझे लगा मैं संजय लीला भंसाली को असिस्ट करने का मौक़ा उस समय डिज़र्व नहीं करती थी। मैं पूरी तरह से नई थी जिसे फिल्ममेकिंग के बारे में कुछ नहीं पता था। एक्ट्रेस ने बताया इसी दौरान वो मैरी कॉम में डायरेक्टर ओमंग कुमार को असिस्ट कर रही थीं। इस काम के लिए उन्हें सिर्फ 7500 मिले थे।

sharmin segal

मामा के साथ काम करना स्वभाग्य

बाद में शर्मिन ने मामा संजय लीला भंसाली को उनकी अगली फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए असिस्ट किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम कर पाना उनके लिए बड़ी बात है।

हीरामंडी की जर्नी

बता दें, शर्मिन सेगल ने साल 2019 में आई फिल्म मलाल से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप निकली। हाल में एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की ही वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में नज़र आई थीं। उन्हें अपने किरदार आलमजेब और एक्टिंग के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें