Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actor Shekhar Suman Recalls When He Picking Up Madhuri Dixit For Shoot On His Bike And His Wife Doing Actress

शादीशुदा शेखर सुमन माधुरी को बाइक पर ले जाते थे फिल्म के सेट पर, कहा- पहली बार उनके घर मिला तो देखा कि वो...

  • शेखर सुमन अपनी फिल्म Heeramandi के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में एक्टर अपने पुराने दिनों के कई दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शेखर ने माधुरी दीक्षित को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों फिल्म के सभी कलाकारों की तरह ही शेखर सुमन भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में एक्टर अपने पुराने दिनों के कई दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शेखर ने माधुरी दीक्षित को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया। शेखर सुमन और माधुरी ने एक साथ फिल्म 'मानव हत्या' में काम किया था। ऐसे में वो रोज माधुरी को बाइक पर बिठाकर सेट पर ले जाते थे। शेखर के ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह थी...

माधुरी को बाइक पर बिठाकर ले जाते थे शेखर सुमन

Shekhar Suman ने 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में माधुरी दीक्षित संग पुराने दिनों को याद करते हुए बेहद मजेदार बातें शेयर कीं। शेखर ने बताया, 'वो और माधुरी ने फिल्म 'मानव हत्या' में एक साथ काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर के पास बजक की काफी कमी थी। ऐसे में उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो माधुरी को ऑटो से आने-जाने तक के पैसे दे सकें। ना ही मेकअप का खर्च उठाने के पैसे थे। इसी वजह से मैं माधुरी को बाइक पर बिठाकर सेट पर ले जाता था। वहीं, मेरी पत्नी माधुरी का मेकअप करती थीं। यहां तक डारेक्टर के पास लोकेशन तक के पैसे नहीं थे। मुझसे पूछा कि क्या मैं शूटिंग के लिए अपना घर उधार दे सकता हूं।  

पहली नजर में माधुरी को देखता रह गया था

शेखर सुमन ने बताया, 'मैंने 25 हजार रुपये में फिल्म 'उत्सव' साइन की थी और साइनिंग अमाउंट के तौर पर मुझे 10 हजार रुपये दिए गए थे। लेकिन ये फिल्म डिले हो गई थी। इसके बाद मुझे 'मानव हत्या' के लिए कॉल आया। इसमें मैंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्होंने मुझे सिर्फ 5 हजार रुपये फीस ऑपर की, जिससे मैं काफी निराश हो गया। उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म में एक नई हीरोइन है जिसका नाम माधुरी दीक्षित है। इसके बाद मैं माधुरी से मिलने जब उनके घर तो देखा कि वो बेहद खूबसूरत हैं।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें