Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actor Shekhar Suman Give Major Update About The Return Of Iconic Show Dekh Bhai Dekh 2 Farida Jalal

टीवी पर फिर शुरू होगा 'देख भाई देख'? 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन ने दिया बड़ा हिंट, फैंस हो जाएंगे खुश

  • 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इसी बीच अब शेखर सुमन ने अपनी सुपरहिट शो 'देख भाई देख' को लेकर फैंस को एक बड़ी खबर दी है, जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

Heeramandi Actor Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में शेखर सुमन की जबरदस्त एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। मल्टीस्टारर इस सीरीज के रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह, फरीदा जलाल और अन्य भी हैं। इसी बीच अब शेखर सुमन ने अपनी सुपरहिट शो 'देख भाई देख' को लेकर फैंस को एक बड़ी खबर दी है, जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

क्या 'देख भाई देख 2' जल्द ही आ रहा है!

शेखर सुमन ने सालों बाद 'हीरामंडी' में फरीदा जलाल के साथ फिर से काम किया। हालांकि, फिल्म में दोनों का कोई सीन एक साथ है। लेकिन उन्हें 'हीरामंडी' के प्रीमियर पर एक साथ देखा गया था। फिल्मीबीट से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा, 'उन्होंने फरीदा जलाल से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में पूछा।' साथ ही शेखर ने कहा कि वो जब भी वह 'देख भाई देख' के किसी अभिनेता से मिलते हैं, तो वो पुरानी यादों में खो जाते हैं। उन्हें याद आता है कि वो कैसे वो एक परिवार बन गया था।

फरीदा जलाल शो करने के लिए हो गईं तैयार

शेखर सुमन ने आगे कहा, 'उन्होंने प्रीमियर में फरीदा जलाल से बात की और उन्हें बताया कि अभी फाइनल नहीं है, लेकिन शायद 'देख भाई देख' का दूसरा पार्ट जल्द ही फिर से आएगा।'  वहीं शेखर ने ये भी बताया कि उन्होंने फरीदा जलाल से कहा कि इस शो में वो जरूर रहेंगी। खास बात ये है कि शो में काम करने के लिए फरीदा जलाल ने हां भी कर दिया है। शेखर ने बताया कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये शो जल्द शुरू हो। उन्होंने कहा कि एक प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोगों को जल्द ही शो देखने को मिलेगा।

साल 1993 का हिट शो था 'देख भाई देख'

आपको बता दें कि 'देख भाई देख' का एक वक्त हर कोई फैन था। ये शो 1993 में डीडी मेट्रो पर प्रसारित हुआ और हर किसी का दिल जीत लिया था। यह शो एक साल तक चला था। शो में शेखर सुमन, अमर उपाध्याय, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ और अन्य ने अभिनय किया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें