Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actor Jason Shah recalls when producer folded hands Salman Khan Govinda film Partner

Heeramandi: जब Salman Khan के सामने प्रोड्यूसर ने जोड़े हाथ, की काम करने की रिक्वेस्ट…हीरामंडी के जेसन ने सुनाया किस्सा

हीरामंडी एक्टर जेसन शाह ने सलमान खान की फिल्म सेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कैसे सलमान खान के आगे एक बार प्रोड्यूसर ने हाथ जोड़ कर काम करने का अनुरोध किया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

हीरामंडी में कार्टराइट का किरदार निभाने वाले जेसन शाह ने एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एक्टिंग का शौक हुआ। साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कैसे एक फिल्म के सेट पर प्रोड्यूसर ने उनके आगे हाथ जोड़े और काम करने का अनुरोध किया।

फिल्म पार्टनर के सेट का सुनाया किस्सा

Entertainment LIVE में दिए एक इंटरव्यू में जेसन शाह ने बताया कि जब वो 17-18 साल के थे तब उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सलमान खान की 'पार्टनर' फिल्म के गाने ‘दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' में छोटा सा रोल किया था। उन्होंने बताया कि तब उन्हें एक्टिंग का कीड़ा काटा। वो ये अद्भुत जीवन जीना चाहते थे। 

जब सलमान खान के आगे प्रोड्यूसर ने जोड़े हाथ

इसी दौरान जेसन शाह ने किस्सा सुनाते हुए कहा, "सलमान खान आए दोपहर 3 बजे अपनी मोटरबाइक पर, कोई कुछ काम नहीं कर रहा, साढ़े चार बज रहा है, प्रोड्यूसर खड़े हैं हाथ जोड़ कर बोल रहे हैं,  सर एक शॉट ले लो।" उन्होंने कहा मुझे वो बहुत पसंद आया। यह एक आरामदायक जीवन जैसा लग रहा था।

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म में जेसन शाह ने कार्टराइट का किरदार निभाया था। इससे पहले वो बिग बॉस सीजन 10 में नजर आए थे। हालांकि, वो ज्यादा दिनों तक घर के अंदर नहीं टिक पाए थे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें