Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actor Jason Shah Claim He Had Sex Addiction Now Decide No Sex Before Marriage

हीरामंडी एक्टर जेसन शाह को थी सेक्स की लत, कहा- काफी मुश्किल था इसे छुड़ाना फिर...

हीरामंडी एक्टर जेसन शाह ने हाल ही में अपनी एक बुरी लत के बारे में बताया जिससे वह काफी परेशान थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' के एक्टर जेसन शाह ने हाल ही में सेक्स एडिक्शन पर खुलकर बात की है। एक्टर का कहना है कि उन्हें शराब और स्मोकिंग की भी लत थी, लेकिन सेक्स की लत बहुत ज्यादा थी। कुछ साल पहले उन्हें इस लत का अहसास हुआ और फिर धार्मिक होने के बाद वह इसे छोड़ सके। यूट्यूब चैनल 'शार्डुलोजी' से बात करते हुए एक्टर ने शराब की लत के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी कहा, 'मैं स्मोक भी बहुत करता था। एक दिन ढाई पैकेट खत्म कर देता था। मैं यह कह सकता हूं कि मुझे महिलाओं की भी लत थी।'

सेक्स की लत थी

जेसन शाह ने कहा, 'वह एक सेक्स की लत थी, जोकि मेरे लिए काफी मुश्किल वाली थी। मेरे लिए इस लत को छोड़ना सबसे बड़ी बात थी।' वहीं, जब एक्टर से पूछा गया कि उनकी यह लत आखिर कैसे छूटी तो उन्होंने जवाब दिया कि भगवान काफी अच्छे हैं और उनकी कृपा मेरे लिए पर्याप्त है कि उनका प्यार हर चीज पर हावी हो गया। एक्टर ने कहा कि इस लत से बाहर आना बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि आप इसके बारे में किसी से शेयर भी नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं है, यह मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए आपको न जवाब देना पड़ता है। लगता है कि अच्छा फील हो रहा है तो कर लो, लेकिन मुझे अहसास हुआ कि यह सबसे खराब सलाह है जोकि आप किसी को दे सकते हैं। मैं अपनी लाइफ की बात करूं तो कहूंगा कि मेरे सबसे खराब फैसले तब लिए गए, जब मुझे अच्छा महसूस हुआ। अब मैं यह कहता हूं कि यदि आपको अच्छा फील हो रहा है तो फिर उसके बारे में सोचें जरूर।'

कब हुआ लत का अहसास

जेसन को कब अहसास हुआ कि उन्हें सेक्स की लत लग चुकी है, इस पर उन्होंने कहा कि 2021 के नए साल की पूर्व संध्या पर। मैं अपने दोस्त के घर था और हमेशा की तरह लड़की को जाते हुए देखा। मुझे उसे हर्ट करते हुए काफी बुरा लगा। मैंने उस वक्त काफी खराब और अपराधबोध जैसा महसूस किया। इसके बाद ही मेरी धार्मिक यात्रा की शुरुआत हुई। मुझे महसूस हुआ कि लाइफ में और भी कई चीजें हैं और इसी से बदलाव आया। इसके साथ ही, एक्टर ने अपनी वर्तमान की रिलेशनशिप पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों ने फैसला किया है कि जब तक वे शादी नहीं कर लेते, तब तक सेक्स नहीं करेंगे।

अब बनाया ये नियम

एक्टर ने कहा, 'अब शादी से पहले सेक्स या इस तरह की चीजें नहीं होंगी। यह इसलिए फैसला किया है ताकि वह इमोशनली शामिल नहीं हो सकें। जब भी आप किसी भी लड़की के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाते हो तो आप दोनों ही इमोशनल रूप से शामिल हो जाते हैं और इसके बाद लॉजिक का कोई मतलब नहीं रह जाता। आपकी अब पूरी रिलेशनशिप इमोशंस पर ही आधारित हो जाती है और जैसा कि मैंने कहा है कि इमोशन काफी खतरनाक होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें