Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडheartbroken hina khan apologies to all the hindus for the pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले पर हिना खान बोलीं- अगर किसी मुसलमान को भी धर्म के आधार पर मार दिया जाता?

हिना खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने साफ कहा कि इस हमले ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया है। मुस्लिम होने के नाते उन्होंने हिंदू भाइयों, बहनों और पूरे भारत से माफी मांगी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले पर हिना खान बोलीं- अगर किसी मुसलमान को भी धर्म के आधार पर मार दिया जाता?

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपने होमटाउन कश्मीर में हैं और हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बुरी तरह टूट चुकी हैं। इस हमले में टूरिस्ट्स को धर्म पूछकर गोलियों से भून दिया गया, जिसमें 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हिना के लिए ऐसे बेगुनाह लोगों का मारा जाना एक सदमा बन गया है. वो इस दर्द से उबर नहीं पा रही हैं और जिन्होंने अपनों को खोया है उनके लिए प्रार्थनाएं कर रही हैं. हिना खान ने एक पोस्ट शेयर कर मुस्लिम होने के नाते सभी हिंदुओं, भारतीयों से इस आंतकी हमले के लिए माफी मांगी है.

हिना खान आंतकी हमले के बाद दर्द में हैं

हिना खान ने सबसे पहले अपने दिल का दर्द शब्दों में बयां करते हुए लिखा, "यह एक काला दिन है। मेरी आंखें नम हैं और दिल बेहद भारी। हम सिर्फ तब तक संवेदनाएं जाहिर करते हैं जब तक सच्चाई से आंखें चुराते रहते हैं। अगर हम सच को स्वीकार करने से डरते हैं, तो हमारी संवेदनाएं भी खोखली हो जाती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह हमला बेहद बेरहमी और अमानवीय सोच वाले उन आतंकियों ने किया, जो खुद को मुसलमान कहते हैं। यह बात उन्हें अंदर तक हिला गई। हिना ने लिखा कि वो सोच भी नहीं सकतीं कि अगर किसी मुसलमान को भी यूं ही धर्म के आधार पर मार दिया जाता, तो कितना दर्द होता। यह कल्पना ही उनके दिल को तोड़ देती है।

जिन्होंने ये किया, वो इंसान नहीं थे

अपने दूसरे पोस्ट में हिना ने साफ़ शब्दों में कहा कि, "मैं एक मुसलमान हूं और बतौर इंसान मैं शर्मिंदा हूं। मैं माफी मांगती हूं – उन सब से, जिनके दिल को इस बर्बरता ने तोड़ा है। पर मैं साथ ही ये भी कहना चाहती हूं कि जिसने भी यह किया, उसका कोई धर्म नहीं था। वो चाहे किसी भी मजहब से जुड़ा हो, पर इंसानियत से उसका कोई वास्ता नहीं था। वो मुसलमान नहीं हो सकता।" हिना ने यह भी लिखा कि उनका देश उनके खून में बसा है। वो एक भारतीय मुसलमान हैं, जो संविधान में, देश की सेना में और भारतीयता में भरोसा रखती हैं। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि इस तरह के आतंकवादियों के खिलाफ़ किसी भी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “मुझे इस घटना से नफरत है – पूरी तरह, और बिना किसी शर्त के।”

कश्मीर की सच्चाई

तीसरे पोस्ट में हिना ने अपने होमटाउन कश्मीर की बदलती तस्वीर को लोगों के सामने रखा। उन्होंने लिखा कि जो लोग अभी भी कश्मीर को आतंक और अलगाव की नजर से देखते हैं, वो सच्चाई से दूर हैं। हिना ने लिखा, "आज का कश्मीर बदल चुका है। यहां अब 'भारत माता की जय' के नारे लगते हैं, बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर गर्व से चल रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अब कश्मीरी पंडितों की वापसी हो रही है, और कोशिश यही है कि कश्मीर फिर से ‘धरती का स्वर्ग’ बने – न कि किसी का कब्रिस्तान। हिना ने लिखा कि कश्मीर को अब हमलों की नहीं, साथ की जरूरत है। यहां आतंक नहीं, टूरिज़्म चाहिए। बंटवारा नहीं, भाईचारा चाहिए।

अब सिर्फ एक पहचान – भारतीय

अंत में हिना ने लिखा, "मैं इंसाफ चाहती हूं. इंसान होने के नाते, एक भारतीय होने के नाते, और एक मुसलमान होने के नाते। जो कुछ भी हुआ, वो गलत था और इसका जवाब हम नफरत से नहीं देंगे।" उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों का मकसद यही होता है कि हम एक-दूसरे से लड़ें, बंट जाएं। आगे लिखा, “अब सिर्फ़ एक पहचान होनी चाहिए – भारतीय। कोई मजहब नहीं, कोई राजनीति नहीं। सिर्फ इंसानियत और एकता। जय हिंद.”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें