Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHarshvardhan Rane is returning with Sanam Teri Kasam 2 know the release date of Sanam Teri Kasam Sequel

‘सनम तेरी कसम’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स ने किया फिल्म के सीक्वल का ऐलान, जानें कब रिलीज होगा पार्ट-2

  • Sanam Teri Kasam 2: ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, मेकर्स ने सीक्वल की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
‘सनम तेरी कसम’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स ने किया फिल्म के सीक्वल का ऐलान, जानें कब रिलीज होगा पार्ट-2

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म सात साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है और जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ से ज्यादा कमा रही है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल का अपडेट दिया है।

कितना हुआ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

साल 2016 में जब ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब बूरी तरह फ्लॉप हो गई थी। Sacnilk के मुताबिक, तब फिल्म ने 9.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तब लोगों ने फिल्म काे खूब प्यार दिया। ऐसे में मेकर्स ने सात साल बाद वैलेंटाइन के मौके पर फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया। इस बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। तीन दिन में ही फिल्म ने 18.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

तैयार है ‘सनम तेरी कसम 2’ की स्क्रिप्ट

अब मेकर्स ‘सनत तेरी कसम 2’ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में फिल्म की डायरेक्टर राधिका राव ने बताया किया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की स्क्रिप्ट तैयार है। राधिका राव ने कहा, ‘दरअसल, जब हम पार्ट वन की कहानी लिख रहे थे तभी हमने पार्ट 2 की भी कहानी लिख ली थी इसलिए हमने पार्ट 1 की कहानी उस सीन पर एंड की थी जब इंदर पेड़ के पास जाता है और उसे सुरु की आवाज सुनाई देती है।’

कब रिलीज होगी ‘सनम तेरी कसम 2’?

राधिका ने आगे कहा, ‘लाेगों का रिएक्शन देखकर लग रहा है कि पार्ट 2 जल्दी लाना पड़ेगा। लाेगों ने इस वैलेंटाइन पर पार्ट-1 देखी है। अब वे अगले वैलेंटाइन पर पार्ट 2 देखेंगे। आपको पता है पार्ट-2 के गाने भी लगभग तैयार हैं। मतलब पार्ट 2 लगभग तैयार है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें