harshvardhan kapoor reacted on salman khan shahrukh khan career post on social media 'एक्टिंग नहीं करना चाहते सलमान' यूजर के इस पोस्ट पर हर्षवर्धन कपूर ने कहा-बॉलीवुड सिर्फ इन्हीं स्टार्स नहीं है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडharshvardhan kapoor reacted on salman khan shahrukh khan career post on social media

'एक्टिंग नहीं करना चाहते सलमान' यूजर के इस पोस्ट पर हर्षवर्धन कपूर ने कहा-बॉलीवुड सिर्फ इन्हीं स्टार्स नहीं है

  • अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल में सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खत्म होने पर बात कही है। यूजर ने लिखा था कि सलमान अब एक्टिंग करना नहीं चाहते, इसके जवाब में हर्षवर्धन ने अपनी बात रखी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
'एक्टिंग नहीं करना चाहते सलमान' यूजर के इस पोस्ट पर हर्षवर्धन कपूर ने कहा-बॉलीवुड सिर्फ इन्हीं स्टार्स नहीं है

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल में सोशल मीडिया यूजर्स के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे बदलाव के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि कैसे बड़ी फिल्में अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही हैं। एक्टर ने अपनी फिल्म थार का उदाहरण देते हुए कुछ नया और हटकर करने की बात कही। साथ ही कहा कि बॉलीवुड सिर्फ बड़े सितारों के होने से नहीं है। प्रोड्यूसर्स से थोड़ा रिस्क लेने की बात कही।

दरअसल, ये सोशल मीडिया यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था, "बॉलीवुड खत्म हो गया है। सलमान खान अब एक्टिंग नहीं करना चाहते, आमिर के पास कोई फिल्म नहीं है, अक्षय फिल्में कर रहे हैं लेकिन क्या फायदा, शाहरुख दो साल में एक फिल्म करते हैं। अजय कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन वो सेफ चल रहे हैं। लगता है कि रणबीर कपूर अकेले एक्टर हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं।" इसके जवाब में हर्षवर्धन कपूर ने कहा, "बॉलीवुड सिर्फ उन्हीं सितारों के बारे में नहीं है जो सालों से यहां काम कर रहे हैं और एक ही फार्मूला वाली फिल्में बना रहे हैं।” उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स से कहा कि उन्हें थोड़ा रिस्क लेना चाहिए और कहानी कहने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

आगे हर्षवर्धन ने कहा, "हमने थार को 20 करोड़ रूपए में बनाया है, यह कई फिल्मों से बेहतर दिखती है जिनकी लागत 2-3 गुना ज्यादा है। क्यों? क्योंकि हर पैसा फिल्म बनाने में लगा है, न कि अनावश्यक कामों में," हर्ष ने ट्वीट किया, "यह 2025 है और जिन फिल्मों को हरी झंडी मिलती है, वो 1980 के दशक की फिल्में हैं और अच्छी फिल्में भी नहीं हैं।” हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हर्षवर्धन की इस समझ पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, हर्षवर्धन कपूर ने भी पिता अनिल कपूर और बड़ी बहन सोनम कपूर की तरह फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म मिर्जिया थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं अगली कुछ फिल्मों में भी एक्टर कुछ खास नहीं कर पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।