Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhardik pandya rumoured girlfriend jasmin walia spotted in a MI team bus with other cricketer family

हार्दिक पंड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को मिल रहा है VIP ट्रीटमेंट, यूजर्स बोले -ये भी अब फैमिली है

  • क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अब अपनी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बीती रात हुए मुंबई इंडियंस और शाहरुख खान की टीम केकेआर के बीच हुए मैच के दौरान ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया क्रिकेटर को चीयर करती नजर आई। बाद में जैस्मिन MI की टीम बस में भी नजर आई।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पंड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को मिल रहा है VIP ट्रीटमेंट, यूजर्स बोले -ये भी अब फैमिली है

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपने आईपीएल मैच में अपनी परफॉरमेंस के अलावा कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से खबर सामने आ रही है कि क्रिकेटर ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। सिंगर कई मौकों पर क्रिकेटर को सपोर्ट करते हुए देखी गईं हैं। बीती रात मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी जैस्मिन, हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करते नजर आई। बाद में उन्हें विनिंग टीम की बस में भी देखा गया। आमतौर पर क्रिकेटर की इस बस में सिर्फ टीम और उनके बेहद करीबियों को बैठने की इजाजत होती है। इसके अलावा उन्हें VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। स्टेडियम में फैमिली स्पॉट में उन्हें देखा जाता है, टीम की बस में अब उनकी भी सीट है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर और उनके करीबियों के साथ बस चढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। जैस्मिन बस में जाती हैं और पिछली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लिखा, 'अगर वो टीम और फैमिली बस में है तो ये रुमर नहीं कन्फर्म गर्लफ्रेंड है', एक और यूजर ने लिखा, 'हार्दिक को प्यार मिलना चाहिए, वो डिजर्व करता है', एक और यूजर ने लिखा, 'ये साथ जीवन भर का नहीं है'।

पत्नी नताशा से अलग होने के बाद से ही हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है। पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान भी जैस्मिन को स्टेडियम में क्रिकेटर को सपोर्ट करते देखा गया था। दोनों की अफेयर की खबर पिछले साल तब सामने आई थी जब एक रेडिट यूजर ने हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस हॉलिडे की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर कर दिया था। यूजर ने दावा तस्वीरों के जरिए ये दावा किया था कि दोनों एक ही समय पर एक ही लोकेशन पर साथ में हॉलिडे मना रहे थे। हालांकि, इस पर हार्दिक या जैस्मिन की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया।

हार्दिक और नताशा पिछले करीब एक साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों के अलग होने के बाद नताशा ही बेटे की परवरिश कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें