Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Ex Wife Video Viral With Aleksandar Alex Ilic Fans Comment Respect Button For Cricketer

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा ने अलेक्जेंडर के साथ एंजॉय की दिवाली पार्टी, ट्विनिंग करते आए नजर

नताशा स्तांकोविक कुछ समय पहले भारत आई हैं। फिलहाल वह मुंबई में ही रह रही हैं और कुछ दिनों से वह दिवाली पार्टीज भी एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में वह अलेक्जेंडर के साथ पार्टी में पहुंचीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद से उनकी एक्स पत्नी नताशा स्तांकोविक काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट हो या पब्लिक प्लेस में जब वह स्पॉट हों, सुर्खियों में जरूर रहती हैं। अब अलेक्जेंडर ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि नताशा पहले अलेक्जेंडर का कुर्ता ठीक करती हैं और फिर दोनों डांस करते हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि नताशा ने गोल्डन और ब्लैक साड़ी पहनी है तो वहीं अलेक्जेंडर ने ब्लैक और क्रीम कलर का कुर्ता पहना हुआ है। इस वीडियो पर नताशा को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स हो रहे हैं। कोई कह रहा है हद ही है यार। तो किसी ने लिखा हार्दिक पांड्या रिस्पेक्ट बटन।

वैसे कुछ दिनों पहले तो कहा जा रहा था कि दोनों के बीच रिलेशन है, लेकिन फिर सामने आया कि नताशा उन्हें भाई मानती हैं। 2020 में नताशा ने अलेक्जेंडर को बर्थडे विश करते उन्हें दूसरी मां से भाई बताया था। कई बार अलेक्जेंडर, हार्दिक के फैमिली फंक्शन्स में भी नजर आते थे।

हार्दिक-नताशा का तलाक

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी और इस साल के शुरुआत से दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों ने अलग होने की घोषणा की। नताशा, बेटे को अपने पास रखती हैं। तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा, बेटे को लेकर अपने पैरेंट्स के पास चली गई थीं। कुछ समय पहले ही वह बेटे को लेकर मुंबई आई हैं।

दोनों ने अलग होने के स्टेटमेंट में लिखा था, 4 साल साथ रहने के बाद हमने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने अपना बेस्ट दिया है साथ में और लगता है कि यही हमारे लिए सही फैसला है। यह वैसे काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने इतने सालों में काफी अच्छे मोमेंट्स जिए हैं और हम एक परिवार के तौर पर बड़े हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें