Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic Dance Video Goes Viral Fans Troll Her

नताशा स्तांकोविक ने शेयर किया डांस वीडियो, हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ के मूव्स देख यूजर्स किया ट्रोल

  • नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में फैंस नताशा के डांस मूव्स को बस देखते ही रह गए। नताशा के इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। नताशा और हार्दिक ने हाल ही में अपने तलाक का एलान कर सभी को चौंका दिया। तलाक को लेकर नताशा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। यही नहीं, एक्ट्रेस एक के बाद एक पोस्ट करती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में फैंस नताशा के डांस मूव्स को बस देखते ही रह गए। नताशा के इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

नताशा का डांस वीडियो हुआ वायरल

नताशा स्तांकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा कैमरे के सामने बेहद कातिलाना अंदाज में अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान नताशा ने बैकलेस क्रॉप टॉप वाला को ऑर्ड सेट कैरी किया है। इस ड्रेस में नताशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नताशा का डांस देख एक तरफ जहां कई यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कई उन्हें फिर से ट्रोल कर भद्दे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर उन पर हार्दिक को चीट करने करने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस के ऑफर को किया रिजेक्ट

नताशा स्तांकोविक को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री लेंगी। लेकिन अगले दिन ही उनके शो को रिजेक्ट करने की खबर भी आ गई थी। biggboss__khabriii के अनुसार, नताशा ने ऐसा अपने बेटे अगस्त्य की वजह से किया। नताशा ने बताया है कि वो अभी उनका बेटा बहुत छोटा है। इसलिए वो इस शो में नहीं आएंगी। फिलहाल इस खबर को लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी न किया जाए। बता दें कि नताशा पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। वो बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें