Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic Brutally Trolled As Aleksandar Alex Ilic Drapes Her Saree Video Goes Viral

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा को भाई अलेक्जेंडर ने पहनाई साड़ी, वीडियो देख लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

  • नताशा और हार्दिक के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, अब तलाक के बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। नताशा सर्बिया से लौटने के बाद इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्तांकोविक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खबरों में बनी हुई हैं। नताशा और हार्दिक के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, अब तलाक के बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। नताशा सर्बिया से लौटने के बाद इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में नताशा ने दिवाली पार्टी के दौरान फिटनेस ट्रेनर एलेक्स के साथ जमकर पोज दिए थे। वहीं, अब नताशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलेक्जेंडर उन्हें साड़ी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नताशा को हार्दिक के फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अलेक्जेंडर ने पहनाई नताशा को साड़ी

नताशा स्तांकोविक और अलेक्जेंडर का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अलेक्जेंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलेक्स सुई-धागे से नताशा की साड़ी को सिलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में नताशा अपने दोस्त की तारीफ करते नहीं थक रहीं। वहीं, बाद में अलेक्जेंडर, नताशा को साड़ी पहनाने में भी उनकी मदद करते देख रहे हैं। इस दौरान नताशा ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी तो अलेक्जेंडर ब्लैक एंड क्रीम कलर के कुर्ते में एक्ट्रेस संग ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

अलेक्जेंडर ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मुझे ड्रैपर और टेलर बन जाना चाहिए।' नताशा ने इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा बेस्ट फ्रेंड आपके से बेहतर है।' अलेक्जेंडर और नताशा स्तांकोविक का ये वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई ने इसे देखकर दोनों के बीच के बॉन्ड को काफी पसंद किया तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया।

कई यूजर्स ने दोनों के रिश्ते पर सवाल किए तो कई ने इसे चीप बताया। तो कई ने क्लियर किया कि ये उसका कजिन है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या आप कपल हो? मैं कंफ्यूज हूं।' वहीं दूसरे ने लिखा- 'बाहर बैठे सभी टेलर्स के लिए दो मिनट का मौन।' ऐसे और कई कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं। बता दें कि हार्दिक और नताशा की साल 2020 में शादी हुई थी। शादी के चार साल बाद ही दोनों ने अलग हो गए हैं। नताशा और हार्दिक का एक बेटा अगस्त्य भी है जिसकी कस्टडी फिलहाल नताशा के पास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें